बनमनखी(पूर्णियां):- बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत रिया पब्लिक स्कूल संत कबीर नगर धरहरा बनमनखी मे संविधान के रचयिता स्लीपकार डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया निदेशक चन्दन कुमार ने संबोधित करते हुए बताया कि अम्बेडकर भारत के सबसे महान स्लीपकार संविधान निर्माता थे उन्होंने अपने लेखनी से विश्व का सबसे बड़ा संविधान लिखे थे। जिससे आर्थिक समाजिक एवं न्याय के लिए विशेष महत्व पर विस्तार से बताए ।
कार्यक्रम मे उप निदेशक कुन्दन साह प्रभारी प्राचार्य पवन कुमार उप प्राचार्य मुकेश कुमार शिक्षक अजय कुमार प्रदीप कुमार कुन्दन कुमार सतीश कुमार रजनीश कुमार सावन कुमार रूचि कुमारी सुषमा कुमारी आदि भाग लिए।