*मुहर्रम को लेकर बनमनखी थाना परिसर में शांति समिति का बैठक सम्पन्न.*
बनमनखी (पूर्णिया):- मुहर्रम को लेकर बनमनखी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज और थानाध्यक्ष संजय कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मौके पर आरओ श्री भारद्वाज ने ताजिया जुलूस निकाले जाने वाले जगहों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुहर्रम आपसी भाईचारे के साथ शांति का पैगाम देने वाला पर्व है। इस पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर जुलूस निकालने वाले कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए ताजिया तय मार्ग से ही ले जाना अनिवार्य होगा।
वहीं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि उपद्रव फैलाने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दें जिसपर कठोर कार्यवाही की जाएगी। बिना लाइसेंस ताजिया बनाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मुहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है। किसी भी समस्या पर प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने मोहर्रम पर्व को आपसी सद्भाव के साथ संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। मुहर्रम को लेकर सभी संवेदनशील जगहों पर गश्ती की जाएगी।साथ हीं सभी संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी के अलावा शस्त्र बल को प्रतिनियुक्त किया जाएगा।इस अवसर पर नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि नरेश यादव, सिटी मैनेजर वैभव आनंद, महराजगंज-1 के मुखिया प्रतिनिधि टीकू आलम, तनवीर अलाम, पूर्व मुखिया तनवीर, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र मंडल, मनोज पासवान, अल्हाज मोहसिन आलम आदि मौजूद थे।