*भव्य तिरंगा यात्रा 13 अगस्त को: बनमनखी के छात्र-छात्राओं से शामिल होने की अपील.*
*अभाविप नगर इकाई बनमनखी के आह्वान पर निकलेगी शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा समापन.*
*भव्य तिरंगा यात्रा 13 अगस्त को: बनमनखी के छात्र-छात्राओं से शामिल होने की अपील.*
*अभाविप नगर इकाई बनमनखी के आह्वान पर निकलेगी शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा समापन.*
सुनील सम्राट,बनमनखी (पूर्णिया):- स्वतंत्रता दिवस दो दिन पहले 13 अगस्त को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बनमनखी की ओर से विशाल तिरंगा शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की शुरुआत गोरेलाल मेहता महाविद्यालय से होगी और यह अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी।
अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल कुमार ने बताया कि यात्रा वीर कुंवर सिंह चौक, प्लस टू सुमरित हाई स्कूल, रेलवे ढाला, अनुमंडलीय अस्पताल, प्रकाश मेडिकल, सब्जी मंडी, नेहरू चौक, धीर बाजार, अंबेडकर चौक, मातूराम कन्या उच्च विद्यालय, बस स्टैंड, हृदय नगर चौक, दर्जी पट्टी, मंगलचंद चौक, स्वामी विवेकानंद चौक होते हुए आनंदी जानकी महिला महाविद्यालय में संपन्न होगी।
यात्रा के समापन के बाद आनंदी जानकी महिला महाविद्यालय में ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महाविद्यालय छात्र प्रमुख शशि शेखर कुमार, नगर कार्यवाह नीरज कुमार आनंद, विहिप प्रखंड मंत्री सुधीर यादव, नगर कोषाध्यक्ष प्रीतम कुमार, नगर एसएफडी प्रमुख राजू कुमार और आलोक यादव ने भी आमजन से इस तिरंगा शोभायात्रा को सफल बनाने का आग्रह किया।