बनमनखी (पूर्णिया) आदरणीय डॉ अनंत प्रसाद गुप्ता जी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश के कार्यकारिणी परिषद सदस्य बनाए जाने पर नगर मंत्री स्वदेश कुमार द्वारा माला पहनाकर बधाई दी गई। नगर मंत्री ने कहा कि श्रीमान गुप्ता सर को कार्यकारिणी परिषद सदस्य बनाने से पूरे बनमनखी इकाई में अभाविप के कार्यकर्ताओं के बीच बहुत ही खुशी की लहर है । श्रीमान गुप्ता सर हमेशा से अभाविप के कार्यक्रमों में अहम भागीदारी निभाते है सर हमारे अभिभावक के रूप में हमेशा मार्गदर्शन करते रहे है। साथ में अभाविप बनमनखी के नगर सह मंत्री अभिषेक आलोक और विशाल कुमार द्वारा माला पहनाकर बधाई दी गई।