*बिहार: दो हफ्ते में 10 पुल टूटे, वजह- रखरखाव या भ्रष्टाचार*
सुनील सम्राट,बिहार:-बिहार में पुलों के टूटने का सिलसिला जारी है। पिछले दो हफ्ते में राज्य के 10 पुल टूट चुके हैं। ताजा घटना सारण की है, जहां पिछले 24 घंटे में तीन पुल टूट चुके हैं।
इससे पहले 3 जुलाई को सिवान जिले में तीन पुल टूट गए थे। इसी दिन सारण जिले में भी दो और छोटे-छोटे पुल टूटे। ये सभी गंडक नदी की शाखा पर बने थे। बताया जा रहा है कि ये पांचों पुल पानी का तेज बहाव नहीं झेल पाए और ध्वस्त हो गए। इनमें एक ब्रिटिश काल में बनाया गया पुल था, जिसपर अभी तक आवागमन हो रहा था।
पुलों के टूटने की घटना अररिया, पूर्वी चंपारण, सिवान, मधुबनी व किशनगंज जिले में भी हुईं। सर्वाधिक चिंता की बात यह है कि इनमें तीन निर्माणाधीन थे।
*सुप्रीम कोर्ट से अपील, राज्य में सभी पुलों की जांच हो*
इन घटनाओं को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलों के रखरखाव से जुड़ी नीति बनाने का निर्देश दिया है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर हुई है, जिसमें कहा गया कि लगातार हो रही इन घटनाओं के कारण पूरे प्रदेश में पुलों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो गई है, मांग उठी है कि राज्य के सभी पुलों का हाई लेवल ऑडिट होना चाहिए।