बिट्टू कुमार बने छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष.
मुरलीगंज(मिथिलेश कुमार):-छात्र राजद के प्रदेश संरक्षक सह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के निर्देश पर छात्र जिला कमिटी का विस्तार किया गया है। जिसमें छात्र राजद जिलाध्यक्ष नवनीत कुमार के नेतृत्व में बुधवार को मधेपुरा टीपी काॅलेज प्रांगण में जिले के पांच प्रखंडों में अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।जिसमें मुरलीगंज से बिट्टू कुमार को छात्र राजद के कार्यकर्ताओं सर्वसम्मति से प्रखंड मनोनीत किया है। इस दौरान नव मनोनीत प्रखंड अध्यक्ष बिट्टू कुमार ने कहा कि पार्टी के निर्देश पर जो जिम्मेदारी हमें दी है। उसे हरसंभव फलीभूत करने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर के छात्रों को सदस्य बनाकर संगठन विस्तार कर पार्टीहित में काम करेंगे। वहीं छात्र राजद जिलाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन विस्तार हेतु छात्र जिला कमिटी का विस्तार किया गया है। साथ हीं वर्षों से पार्टी हित में समर्पित होकर काम करने वाले नये युवा साथियों को प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जो आगामी विस चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को मजबूती मिल सके और हर वर्ग के चहेते.
पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार का बागडोर संभालने में मजबूती मिल सके।मौके पर रितेश कुमार, कुंदन कुमार, निरंजन कुमार, मनीष कुमार, त्रिकाल यादव, राहुल वार्या, पीके यदुवंशी, प्रभात लालू, ऋतुराज कुमार, जीवन, रोशन, प्रणव, स्वर्णदीप सहित दर्जनों छात्र राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे।