बनमनखी विधानसभा के जनता ने धनपुशु व सामंतवाद को नकार विकासवाद को चुना:प्रमोद सिंह.
Sampurn Bharat,बनमनखी:-भाजपा नगर मंडल के महामंत्री प्रमोद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बनमनखी विधानसभा के तमाम मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें जीत की बधाई दी.उन्होंने कहा कि बनमनखी से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि को लगातार पांचवी वार प्रचंड बहुमत से जितना बनमनखी के स्वर्णिम भविष्य की ओर अग्रसारित करने का सफल प्रयास यहां की अमन पसंद के द्वारा किया गया है.उन्होंने धनपुशु और सामंतवाद के पोषक को इस विधानसभा चुनाव में धूल चटाने का काम करने वाले बनमनखी विधानसभा की जनता को कोटि कोटि आभार व्यक्त किया.