Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

बनमनखी में दूसरी बार सजेगा दीना-भद्री का दरवार,राजकीय मोहोत्सव के रूप में होगा पूजा.

News Add crime sks msp

*बनमनखी में दूसरी बार सजेगा दीना-भद्री का दरवार,राजकीय मोहोत्सव के रूप में होगा पूजा.*

*दीना-भद्री मोहोत्सव की तैयारी पूरी,आयुक्त राहुल रंजन महिवाल आज करेंगे उद्घाटन.*

*कार्यक्रम के पहले दिन निकलेगा प्रभातफेरी,होगा खेल प्रतियोगिता का आयोजन.*

*कार्यक्रम में बनमनखी विधानसभा के पत्रकारों को अनुमंडल प्रशासन करेंगे सम्मानित.*

प्रतिनिधि,बनमनखी:-बाबा दीना-भद्री की पूजा के लिए सुमरित उच्च विद्यालय का खेल मैदान सजधज कर तैयार हैं.शनिवार 26 मार्च को यहां शंख ध्वनि के बीच मंत्रोच्चार के साथ दीना-भद्री का पूजा-अर्चना किया जाएगा.जिसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा. शुक्रवार को पूजा की तैयारी को फाइनल टच दिया गया.बनमनखी में दूसरी बार कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के सौजन्य से राजकीय मोहोत्सव के रूप में दीना-भद्री पूजा का आयोजन किया जा रहा है.जिला प्रशासन के तत्वावधान में अनुमंडल प्रशासन कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.इसके लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम प्रस्तावित है.पूजा को लेकर न केवल कार्यक्रम स्थल बल्कि आस-पास के क्षेत्र में भी त्वरण द्वार लगाए गए हैं.सुमरित उच्च विद्यालय बनमनखी के खेल मैदान पर भव्य पंडाल का निर्माण मंच एवं मूर्ति सहित पूजा स्थल का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है.वैदिक रीति रिवाज के साथ बाबा दीनाभद्री की पूजा अर्चना का आयोजन किया जाएगा.बताया गया कि कार्यक्रम में क्षेत्र के अलावा अन्य जिला के लोग भी दिना भदरी महोत्सव में शिरकत करेंगे.कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है.

News add 2 riya

*दीना भद्री राजकीय महोत्सव का उद्घाटन आज:-*

कार्यक्रम के निमित्त जानकारी दिए हुए अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार ने बताया कि सुमरित उच्च विद्यालय बनमनखी के खेल मैदान में शनिवार 26 मार्च को 1:00 बजे दिन में महोत्सव का उद्घाटन पूर्णिया प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त राहुल रंजन महिवाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा. प्रमंडलीय आयुक्त के साथ जिले के अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.इससे पूर्व 26 मार्च को प्रातः 7 से 8 बजे के बीच भव्य प्रभात फेरी निकली जयरगी.जिसमें सैकड़ो महिला पुरुष शामिल होंगे.तत्पश्चात 8 से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गोरेलाल मेहता महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान पर प्रारंभ होगा.जिसमें 1500 मीटर दौर एवं कबड्डी शामिल है.खेलकूद प्रतियोगिता के बाद अनुमंडल प्रशासन द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया जायेगा.ततपश्चात समाज में सकारात्मक सोच रखने वाले पत्रकार व मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.इसके बाद मुख्य अतिथि का उद्बोधन तथा वैदिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना कर लोक कथा के आधार पर बाबा दीनाभद्री का भजन कीर्तन का कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा जो 28 मार्च तक चलेगा.

*बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के प्रयास से बनमनखी में प्रारंभ हुआ महोत्सव*

बनमनखी विधायक सह कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि के प्रयास से बनमनखी में होलिका महोत्सव ,बाबा दीनाभद्री महोत्सव एवं एक माह तक चलने वाले श्रावणी महोत्सव का आगाज किया गया है. जिसका बृहत रूप आज बनमनखी के लोगों के सामने है.तथा सांस्कृतिक चेतना के रूप में भारतीय संस्कृति के अनुरूप कार्यक्रम को लेकर आम लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.


*अनुमंडल प्रशासन बनमनखी द्वारा किया गया है चाक-चौबंद व्यवस्था*

अनुमंडल प्रशासन बनमनखी के द्वारा तीन दिवसीय दीनाभद्री महोत्सव को लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. एवं विधि व्यवस्था को लेकर सभी प्रमुख पदाधिकारियों एवं प्रशासन को कार्य आवंटित कर दिया गया है.कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपा शंकर आजाद,बीडीओ सरोज कुमार, सीओ अर्जुन विश्वास,बीएसओ गणेश कुमार,मनरेगा पीओ रविंद्र तांती,सीडीपीओ शिप्रा भारद्वाज, बीइओ अजय कुमार,बिडब्लूओ राम कृपाल प्रसाद आदि तत्पर हैं.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner