बनमनखी में जल्द शुरू होगा किसान उत्पादक संगठन
पुर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड में जल्द हीं किसान उत्पादक संगठन शुरू होने जा रहा है।इसी विषय पर बनमनखी स्थित शिक्षानगर में दिन रविवार को एक आवश्यक बैठक की गई
जिसमे किसान उत्पादक संगठन के आगे के कार्यो को लेकर चर्चा किया गया। बैठक में उपस्थित अभिषेक आलोक ने कहा कि हमारा भारत एक कृषि प्रधान देश है लेकिन अभी भी बहुत से किसान अपने फसल को उचित मूल्य पर नही बेच पाते, लेकिन एफ•पी•ओ• के शुरू होते हीं इसके माध्यम से सभी छोटे किसान को बड़े बाजार से जोड़ा जाएगा, जहाँ वो अपना फसल उचित मूल्य पर बेच पाएंगे, बैठक के चर्चो के हीं क्रम में शशि शेखर कुमार ने कहा कि छोटे और सीमांत किसानों की संख्या लगभग 86 फीसदी है,
जिनके पास देश में 1.1 हेक्टेयर से कम औसत खेती है. इन छोटे, सीमांत और भूमिहीन किसानों को कृषि उत्पादन के दौरान भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इन किसानों को अपनी आर्थिक कमजोरी के कारण अपने उत्पादों की मार्केटिंग की चुनौती का भी सामना करना पड़ता है
FPO से छोटे, सीमांत और भूमिहीन किसानों के सामूहीकरण में सहायता होगी ताकि इन मुद्दों से निपटने में किसानों की सामूहिक शक्ति बढ़ सकें. एफपीओ के सदस्य संगठन के तहत अपनी गतिविधियों का प्रबंधन कर सकेंगे ताकि प्रौद्योगिकी, निवेश, वित्त और बाजार तक बेहतर पहुंच हो सके और उनकी आजीविका तेजी से बढ़ सके।
बैठक में नयन कुमार गुप्ता, मनीष कुमार साह, साजन कुमार, स्वदेश कुमार, गणेश कुमार, संजीत कुमार भारती एवं मनीष कुमार उपस्थित थे।