बीहट:-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पूर्णिया के काझा कोठी पहुंचे । जहां मुख्यमंत्री ने बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री रहे भोला पासवान शास्त्री के आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की ।मुख्यमंत्री दिल्ली हाट के तर्ज पर विकसित किये जा रहे मिथिला हाट का भी निरीक्षण किया । इस दौरान मुख्यमंत्री ने काझा कोठी से पूर्णिया के नवनिर्मित आठ थाना का उद्घाटन किया ।
मुख्यमंत्री काझा कोठी स्थित तालाब को विकसित करने और पर्यटकों के लिए खोलने का भी निर्देश दिया । इससे पहले मुख्यमंत्री चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर पूर्णिया एयरपोर्ट में आ रही बाधा को लेकर हाई लेवल मीटिंग की । इस बाबत मीटिंग में मौजूद सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डा निर्माण को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए ।
जिसके कारण निर्माण कार्य में आ रही बाधा अब दूर हो गई है । अब जल्द ही पूर्णिया मैं हवाई सेवा प्रारम्भ होने का रास्ता साफ हो जाएगा ।