Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*पूर्णियां के बनमनखी मे दिनदहाड़े मधेपुरा के एक युवक को चार अपराधियों ने मारी गोली मारकर 30 लाख रुपये लुट कर हुआ फरार, जाच में जुटी पुलिस.*

News Add crime sks msp

*पूर्णियां के बनमनखी मे दिनदहाड़े मधेपुरा के एक युवक को चार अपराधियों ने मारी गोली मारकर 30 लाख रुपये लुट कर हुआ फरार, जाच में जुटी पुलिस.*

पूर्णिया(बिहार):शनिवार को दिन दहाड़े दो पल्सर बाइक पर सवार चार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया तथा 30 लाख रुपया लूटकर फरार गया. घटना पूर्णिया- सहरसा मुख्य मार्ग एनएच- 107 के बनमनखी से सरसी जाने वाली शिशवा रेलवे ढाला के समीप की बताई जा रही है. घटना के बाद गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देते हुए घायल युवक अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी में भर्ती कराया गया. जहां अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा. सीताराम के देखरेख में प्रथम उपचार के उपरांत पूर्णियां रेफर कर दिया गया.सूचना पर अस्पताल पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपाशंकर आजाद व बनमनखी थाना की पुलिस ने घायल युवक से पूछताछ कर घटना की अनुसंधान में जूट गई है. इस बाबत बनमनखी पुलिस द्वारा बताया गया कि घायल युवक की पहचान मधेपुरा जिला के पुरैनी बाजार निवासी धनेश्वर यादव के 35 वर्षीय पुत्र सावन कुमार के रूप में कई गयी है. वहीं घायल युवक सावन कुमार ने पुलिस को बताया कि वे मधेपुरा स्थित देव इंटरप्राईजेज में काम करता है. शनिवार को वह देव इंटर प्राईजेज के प्रोपराइटर दीपक पंसारी के कहने पर मोटरसाइकिल

News add 2 riya

30 लाख रुपया पूर्णियां के रमेश सर्राफ को देने जा रहा था. इस दौरान बनमनखी के शिशवा रेलवे डाला के समीप दो पल्सर पर सवार चार युवक द्वारा ओवरटेक कर सामने से रोक लिया तथा हथियार का भय दिखाते हुए रुपया से भड़ा थैला मांग किया. जब मेरे द्वारा थैला देने से विरोध किया तो चार अपराधियों में से एक अपराधियों ने मेरे दायें पैर पर गोली चला दिया.गोली लगते हीं हम जमीन पर गिर गए और इस बीच सभी अपराधियों ने पैसा का थैला लेकर पूर्णियां की तरफ भाग गया. इधर सूचना पर बनमनखी अस्पताल पहुंचे देव इंटर प्राईजेज के प्रोपराइटर दीपक पंसारी ने कहा कि मेरी पत्नी द्वारा 9:30 बजे सुबह में सावन कुमार को रुपया से भड़ा बैग देकर पूर्णियां भेजा गया था। इस दौरान बनमनखी एवं सरसी के बीच शिशवा ढाला के समीप 12:30 बजे अज्ञात अपराधियों द्वारा सावन कुमार को गोली मारकर रूपया से भड़ा थैला लुटकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि सावन कुमार पीछले कई सालों से मेरे दुकान में काम करता है। इसलिए उन्हें रूपया लेकर पूर्णियां अपने भाई को देने वास्ते भेजे थे।

पल्सर गैंग के कारनामे से दहशत में है बनमनखी, शुनशान जगह देख प्रायः घटना को अंजाम दे हो जाता है फरार:-

बनमनखी में पल्सर गेंग का आतंक दिन प्रतिदिन बढते जा रहा है। इस गेंग सोफ्ट टार्गेट शुनसान जगहों पर लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार होना होता है। पीछले 6 माह के दौरान आधा दर्जन से अधिक लूटपाट की घटना घटित हुई। सभी घटना में ब्लैक पल्सर गेंग का नाम सामने आया है। पीछले दिनों घटित घटनाओं पर गोर करें तो इन ब्लैक पल्सर गेंग द्वारा सुनसान जगहों पर कभी फाईनेंस कर्मी तो कभी टेलीकॉम कर्मी तो कभी सीएसपी संचालक के साथ लूटपाट के घटना को अंजाम देकर बड़ी आसानी से फरार हो रहा है। लगातार घट रही घटना एवं ब्लैक पल्सर गेंग के कारनामे बनमनखी सहित आसपास के लोग न केवल भयभीत है बल्कि स्थानीय पुलिस के कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। अब देखना यह है कि शनिवार को घटित लूटकांड में पुलिस कबतक अपराधियों तक पहुंचती है या अन्य घटनाओं की तरह ठंडे वस्ते में डाल देती है।इस बाबत पूछे जाने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपाशंकर आजाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल युवक के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्यवाही में जुट गई है। शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner