- प्रतिनिधि,बनमनखी:मंगलवार को नगर परिषद बनमनखी के नवनिर्वाचित सभापति संजना देवी की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन वार्ड नंबर चार स्थित पूर्व अध्यक्ष नरेश यादव के आवास पर किया गया. कार्यक्रम में नगर परिषद बनमनखी के उप सभापति प्रमीला देवी के अलावा सभी 26 वार्डों के वार्ड पार्षदों का परिचय के पश्चात गर्मजोशी के साथ सम्मान किया गया.मौके पर सभापति संजना देवी ने उप सभापति प्रमीला देवी सहित सभी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को अंग वस्त्र, बुके,माला,डायरी,कलम आदि देकर सम्मान किया.इस मौके पर छोटू कुमार सिंह,सनोज चौधरी, मुन्ना चौधरी, गोपाल मंडल,सूरज मंडल,सरस्वती देवी,प्रिया,फरमुदा खातून,फूलो देवी,ओम प्रकाश अग्रवाल, ममता देवी,शिवनारायण साह,रेखा देवी आदि मौजूद थे.
फ़ोटो:नवनिर्वाचित पार्षदों को सम्मानित करते सभापति संजना देवी.