Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

तीन दिवसीय दिना भदरी महोत्सव के दुसरे दिन अस्थावानों का उमड़ा जनसैलाव

News Add crime sks msp

तीन दिवसीय दिना भदरी महोत्सव के दुसरे दिन अस्थावानों का उमड़ा जनसैलाव.

प्रतिनिधि,बनमनखी:-सुमरित उच्च विधालय के क्रीड़ा मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय राजकीय दिना-भदरी मोहोत्सव को लेकर क्षेत्र के विशेष समुदाय के लोगों में खासे उत्साह का माहौल है.शनिवार की देर शाम से शुरू हुई दिना भदरी संक्रितन एवं भजन से पुरे इलाके में भक्ति का वातावरण बना हुआ है.रविवार को बनमनखी विधानसभा सहित आस पास के इलाके से बड़े पैमाने पर लोग दिना भदरी महोत्सव देखने व लगातार 48 घन्टे तक होने जा रहे दिना भदरी संक्रितन व भजन सुनने के लिए पहुच रहे हैं.पूरा पंडाल दिना भदरी के सेवकों व श्राधालुओं से भाड़ा पड़ा है.रविवार को स्थानीय विधायक सह कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मैदान पर पहुंचकर बाबा दीनाभद्री की पूजा अर्चना किया.

News add 2 riya

विधायक श्री ऋषि ने संवाददाताओं को बताया की लोक गाथाओं पर आधारित दो वीर योद्धा दीना और भद्री की गाथा लोक गायन एवं मंचन के द्वारा प्रस्तुत किया जाता है.उन्होंने कहा कि हम सभी धरमपुर परगना के निवासी हैं.हमारी संस्कृति धर्म पर आधारित है.जिसका हृदय स्थली बनमनखी है.यह धरती सदैव से पूजनीय रहा है.मैंने भी अपने प्रयास से अपनी खोई संस्कृति के लिए अपने धर्म के लिए बनमनखी में तीन महोत्सव का आयोजन करवाया है.जिसका जीता जागता उदाहरण बाबा दीनाभद्री महोत्सव है.उन्होंने कहा कि आज हम देख रहे हैं दिना भदरी के पूजा अर्चना के लिए समाज के सभी वर्ग के लोग आ रहे हैं और श्रद्धा से इस उत्सव में भाग भी ले रहे हैं.पंडित श्री राम झा के नेतृत्व में जाने-माने विद्वान पंडितों के द्वारा लगातार वैदिक विधि के साथ पूजा अर्चना भी किया जा रहा है.

आने वाले समय में इस का विराट स्वरूप हम लोगों के सामने होगा.दिना भदरी चेतना परिषद् के स्थानीय सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि बेलसरा,छर्रापट्टी, कुमारखंड, मधेपुरा और रसाढ की मंडली द्वारा बाबा दीनाभद्री के कथा का मंचन एवं लोकधुन आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है,.दिना भदरी लीला,रामलीला एवं अन्य विधा का मंचन आकर्षक तरीके से कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है.जो अब दीनाभद्री महोत्सव मेला का रूप ले चुका है.गौरतलब है कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन की संयुक्त तत्वाधान में यह दिना भदरी कार्यक्रम सूबे के पलक पर दूसरी बार स्थानीय विधायक सह कृषि उधोग विकास समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि के खास पहल पर आयोजित हो रही है.कार्यक्रम के शुभारंभ में शनिवार को पूर्णियां प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त राहुल रंजन महिवाल सहित अन्य पदाधिकारी व सामाजिक कर्य्कर्याओं की जमघट लगा था.कार्यक्रम के दौराण विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपा शंकर आजाद चौकस है.

इसके अलावा कार्यकर में अंचलाधिकारी अर्जुन विश्वास,कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र प्रकाश राज,प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार,सीडीपीओ शिप्रा भारद्वाज,आपूर्ति पदाधिकारी गणेश कुमार,सहकारिता पदाधिकारी रोहित कुमार एवं रवि कुमार,थानाध्यक्ष मेराज हुसैन श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो व्यवस्था में लगे हुए हैं.इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार,महामंत्री राजेश कुमार,उपाध्यक्ष अजय सिंह, मंडल अध्यक्ष मंटू दास,मनोज गुप्ता,सत्य प्रकाश यादव,वीर नारायण गुप्ता,नितिन जयसवाल,समाजसेवी अमितेश कुमार सिंह,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय शाह,सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप मेहता,लाल बिहारी यादव,राकेश यादव,संतोष चौरसिया,अनिल चौधरी सहित समाज के गणमान्य लोगों के द्वारा आयोजन की सफलता हेतु लगातार लगे हुए हैं.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner