जल जमाव की समस्या का समाधन हेतु होगा पहल: राजकुमार चौधरी.
PURNEA:-पूर्णिया शहर में बारिश के पानी से लोगों के घरों में नारकीय स्थिति बनी हुई हैं।लगभग शहर के आधे से अधिक घरों में जल जमाव के कारण जीना मुहाल हो गया हैं।क़ई घरों में राशन-पानी भोजन नहीं बन पा रहा।ऐसे में राजद व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी शहर के क़ई मोहोल्लो में घूम कर लोगों से मिलकर स्थिति का खुद से मुयाना किये।श्रीचोधरी ने लोगों की दिक्कतों को देखते हुए कहा कि वो आगामी दो दिनों के अंदर पोलो ग्राम,कोरट बारी,हाउसिंग बोर्ड में राहत शिविर लगाकर पीड़ित परिवारों को भोजन-पानी अथवा राशन उपलब्ध करवायंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी एवं महानगर मीडिया प्रभारी अभिषेक लाठ ने कहा कि आज पूर्णिया शहर की स्थिति अत्यंत दयनीय हैं।हर गली,हर महोल्ला में सड़के झील-तलाब में बदल चुकी हैं।क़ई लोगो के घर मे घुटने भर पानी घुस गया हैं।लोगों को रहने-खाने की जहाँ दिक़्क़त हो रही वही जल जमाव से विभिन्न प्रकार की बीमारियों के भी फैलने का ख़तरा हैं।कोरोना बीमारी के समय मे आखिर इस तरह की आफ़त का जिम्मेवार कौन हैं।एनडीए के झूठे विकास के वादों की पोल खुल चुकी है।ओर झूठे विकास की हक़ीक़त सामने आ गयी हैं।
इस बार पूर्णिया सदर विधानसभा की जनता का भाजपा को सबक सिखाना आगामी चुनाव में तय हैं।लोगों में भारी जनाक्रोश हैं और लोग परेशान हैं।हम सदैव पूर्णिया के लोगों की सेवा के लिये तैयार हैं और लोगों को हमारी ओर से मदद की जायेगी।मौके पर राजद प्रधान महासचिव अंजनी साह, युवा नेता प्रकाश जायसवाल,भरत भगत, त्रिवेद साह, धीरज सिंह, सौरव, पियुश पूजरा, अंकुर यादव, शशि भगत, अमर सिंह राठोर,अभिषेक लाठ हाआदि मौजुुन थे.