बनमनखी (पूर्णिया): अनुमंडल मुख्यालय स्थित पूर्णिया विश्वविद्यालय की एकमात्र अंगीभूत इकाई गोरे लाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिष्टमंडल द्वारा छात्रहित के विभिन्न मांग को लेकर प्रधानाचार्य डा. अनंत प्रसाद गुप्ता को मांगपत्र सौंपा गया। शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे काॅलेज अध्यक्ष जीवछ कुमार ने बताया कि मांगपत्र में एनसीसी का अभ्यास कई महीनों से बंद है, निर्धारित दिन को नियमित अभ्यास कराया जाय। बीसीए का लैब क्लास नही हो रहा है, जिसे नियमित करने की जरूरत है। एनएसएस का गतिविधि बंद है, यूनिफार्म एवं आईडी नही है। गतिविधि प्रारंभ करते हुए यूनिफार्म और आईडी कार्ड निर्गत किया जाय। पुस्तकालय नियमित संचालित किया या ई-लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराया जाय। विज्ञान प्रयोगशाला को अपग्रेड करते हुए नियमित संचालित किया जाय सहित अन्य मांग शामिल है।
इस मौके पर शिष्टमंडल में प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य मनीष कुमार, विभाग संयोजक पूर्णिया-अररिया अभिषेक आनंद, काॅलेज मंत्री अंकुर कुमार, नगर सहमंत्री विशाल कुमार एवं निर्मल कुमार शामिल थे।