चोरी की समान बरामद कर दो चोरों को पुलिस ने भेजा गया जेल.
प्रतिनिधि,बनमनखी:-ठाकुरबाड़ी मंदिर में चोरी करने वाले दो चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पूर्णियां भेज दिया गया.मामले की जानकारी देते हुए बनमनखी थाना अध्यक्ष मैराज हुसेन ने बताया कि थाना क्षेत्र के विशनपुर दत्त पंचायत के वार्ड नंबर-2 स्थित एक सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी मंदिर से गत मंगलवार को चोरों द्वरा लाउड स्पीकर, माइक स्टैंड,घण्टा एवं घंटी सहित अन्य सामान कि चोरी कर लिया था.घटना में शामिल मधेपुरा जिला के शंकरपुर निवासी विनोद गुप्ता के पुत्र विक्की गुप्ता एवं स्थानीय थाना क्षेत्र के बघवा हनुमाननगर निवासी मो सत्तार के पुत्र मो जुबेर के पास से चोरी की समान बरामद कर उन्हें न्यायिक हिरासत में पुर्णिया भेज दिया गया.