*चम्पावती में दीनाभद्री मेला का भव्य आयोजन.*
*मंत्री लेशी सिंह बोलीं – "यह मेला सामाजिक एकता और परंपरा का अद्भुत संगम".*
धमदाहा (पूर्णिया) : धमदाहा प्रखंड के चम्पावती में शुक्रवार को दीनाभद्री मेला का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत कर पूरे क्षेत्र का माहौल उत्साहपूर्ण बना दिया।
जनता को संबोधित करते हुए मंत्री लेशी सिंह ने कहा –
“दीनाभद्री मेला सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि यह हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं का सामाजिक एकता के साथ अद्भुत संगम है। ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने, संस्कृति को जीवित रखने और आने वाली पीढ़ियों को अपनी विरासत से परिचित कराने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं।”
उन्होंने बाबा दीनाभद्री जी से प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनता की उन्नति की कामना भी की।
इस मौके पर चम्पावती पंचायत के मुखिया संजय झा, समाजसेवी आशीष कुमार बब्बू, पंचायत प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। मेला स्थल पर भक्तिमय वातावरण के बीच पूरे क्षेत्र में लोक संस्कृति और उत्सव का माहौल देखने को मिला।