Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*घुसपैठियों को सीमांचल से बाहर निकालेंगे, जंगलराज को लौटने नहीं देंगे:अमित शाह.*

*25 चीनी मिलों में एक बनमनखी में लगेगी, सीतामढ़ी में बनेगा भव्य सीता माँ की मंदिर*

- Advertisement -

News Add crime sks msp

- Advertisement -

बनमनखी (पूर्णिया):- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बनमनखी के गोरे लाल मेहता कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया।इस मौके पर उन्होंने एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। शाह ने कहा कि यह चुनाव बिहार के विकास और जंगलराज के बीच का फैसला है। अगर जरा सी गलती हुई तो फिर वही अपहरण, फिरौती और लूट का दौर लौट आएगा।

 

घुसपैठियों को सीमांचल से निकालने का दोहराया संकल्प:-अपने संबोधन में अमित शाह ने सीमांचल क्षेत्र में घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बिहार का मुख्यमंत्री अब घुसपैठिए तय नहीं करेंगे। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इन घुसपैठियों को बचाने की यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन मैं बनमनखी की धरती से कहता हूं कि हम एक-एक घुसपैठिए को कोसी सीमांचल से बाहर निकालकर रहेंगे।उन्होंने कहा कि जंगलराज के समय जो अवैध धंधे पनपे थे, उन्हें एनडीए सरकार पूरी तरह समाप्त करेगी।

 

बनमनखी सहित बिहार में लगेगी 25 नई चीनी मिल,शाह ने किया बनमनखी को विकसित बनाने का वादा:-केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनता से वादा किया कि एनडीए की सरकार बनी तो अगले पांच साल में बिहार में 25 चीनी मिलें स्थापित की जाएंगी।इनमें से एक चीनी मिल पूर्णिया के बनमनखी में लगेगी। यह क्षेत्र कृषि व उद्योग दोनों में आत्मनिर्भर बनेगा,शाह ने तंज कसते हुए कहा कि जंगलराज वाले विकास नहीं कर सकते, सिर्फ परिवारवाद और भ्रष्टाचार कर सकते हैं।

राजद-कांग्रेस राम मंदिर के विरोधी — धार्मिक भावनाओं पर शाह ने दिया विशेष जोर:-अमित शाह ने अपने भाषण में राम मंदिर और सीता मंदिर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद ने वर्षों तक राम मंदिर के निर्माण में बाधा डाली, लेकिन मोदी जी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाया। अब हम सीतामढ़ी में माता जानकी का मंदिर बनाएंगे और सीतामढ़ी से अयोध्या तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू करेंगे।उन्होंने घोषणा की कि ढाई साल में साढ़े 8 करोड़ रुपये की लागत से सीता मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।

 

- Advertisement -

News add 2 riya

- Advertisement -

जंगलराज वालों को बिहार सहित सीमांचल में वापस मत आने दो:-शाह ने कहा कि लालू-राबड़ी शासनकाल में बिहार “अपहरण, लूट, हत्या और फिरौती का अड्डा” बन गया था, जबकि मोदी–नीतीश की जोड़ी ने राज्य में विकास और सुशासन दिया।अगर वोट डालने में थोड़ी भी गलती हुई और तीर या कमल से नजरें हटीं, तो फिर जंगलराज लौट आएगा।

 

लालू और सोनिया को अपने बेटों की चिंता:-शाह ने परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा —लालू जी को अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की चिंता है, सोनिया जी को राहुल को प्रधानमंत्री बनाने की। जो अपने परिवार का भला चाहते हैं, वे बिहार का भला नहीं कर सकते।उन्होंने चारा घोटाला और भूमि के बदले नौकरी घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि “लालू परिवार ने बिहार को लूटा, जबकि मोदी-नीतीश की सरकार पर एक पैसे का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है।

 

गोली का जवाब गोले से देंगे” — राष्ट्रीय सुरक्षा पर शाह ने दिया बड़ा बयान:- देश की सुरक्षा नीति का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस-लालू के राज में आतंकियों को बिरयानी खिलाई जाती थी। अब मोदी सरकार है, जो आतंकियों और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देती है। अगर पाकिस्तान ने गोली चलाई तो उसका जवाब हम गोले से देंगे।उन्होंने यह भी बताया कि सीमांचल में डिफेंस कॉरिडोर स्थापित किया जाएगा, जहाँ देश के तोप और गोले बनाए जाएंगे।और घुसपैठियों को इस इलाके से खोज-खोज कर भगाएंगे।

सभा में उमड़ा जनसैलाब:- जनसभा में हजारों की भीड़ उमड़ी थी। मंच पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जसवाल,यूपी के सांसद अनूप प्रधान,भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह,जदयू जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल,मीनाक्षी सिन्हा, आलोक भगत,नीलम सौलंकी ,किशोर कुमार सिंह,कामेश्वर टुड्डू, प्रमिला देवी,दिलीप झा,अमितेश सिंह,लाल बिहारी यादव,अवधेश साह, विजय सिंग सहित स्थानीय और क्षेत्रीय नेता मौजूद रहे।इधर भाजपा समर्थक नारों से मैदान गूंजता रहा — “मोदी-शाह जिंदाबाद”, “फिर एक बार, NDA सरकार” के जयघोष से माहौल जोशीला बना रहा।

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

- Advertisement -

Neta ji