Purnea: Chandan Pandit, बनमनखी प्रखंड अंतर्गत सरसी थाना क्षेत्र के महादेवपुर पंचायत में बुधवार की रात्रि एक किशोरी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली मृत किशोरी उम्र 15 स्थानीय पंचायत के वार्ड संख्या 11 गोला मुसहरी टोला निवासी अरुण ऋषि देव की पुत्री है। मृत किशोरी के पिता ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर यह बताया है कि वह अपनी पत्नी के साथ अपनी बीमार भाभी को देखने इसी थाना क्षेत्र के निपानिया गांव गया था।
रात्रि ज्यादा हो जाने के कारण वह वापस नहीं लौट सका। सुबह उन्हें दूसरे प्रदेश में रह रहे अपने पुत्र से यह सूचना मिली की उसकी पुत्री की घर के अंदर फंदे से लटककर मृत्यु हो गई है यह सूचना उनके पुत्र को पड़ोसी रामचंद्र ऋषि के पुत्र द्वारा वीडियो कॉलिंग के माध्यम से दी गयी थी। सूचना पर वह तुरंत अपने घर आया तो देखा कि उनकी पुत्री घर के अंदर छत में लगे बांस की जाफरी में फंदा लगाकर लटकी हुई है। ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें फंदे से निकाला गया तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृत किशोरी के शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मामले में सरसी थाना अध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर ने बताया कि पुलिस किशोरी के पिता द्वारा दिए गए आवेदन पर यूडी केस का मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है। मृत किशोरी के माता-पिता ने बताया कि उसकी बेटी बुधवार संध्या करीब 7:00 बजे दूसरे व्यक्ति के मोबाइल से बातचीत की थी तथा बताया कि वह दुकान से खाने के लिए लाई है खाकर पड़ोसी रामचंद्र ऋषि के यहां सोने चली जाएगी। लेकिन सुबह उनके पुत्र के द्वारा वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उन्हें सूचना मिली कि उनकी पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इधर किशोरी द्वारा फंदा लगाकर किए गये आत्महत्या के कारण स्थानीय बुढ़िया गोला बाजार में चर्चाओं का बाजार गर्म है। क्योंकि इस किशोरी के पिता ने पिछले वर्ष मई माह में यहां के 3 लड़कों पर अपहरण कर बलात्कार किये जाने संबंधी आवेदन दिया था जिसमें कुछ लड़कों की गिरफ्तारी भी हुई थी।. CREDIT:-ANG INDIA NEWS