कोरोना वैक्सिनेशन से वंचित 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे को सरस्वती शिशु मंदिर में शिविर लगाकर दिया जायेग टिका.
बनमनखी(पूर्णिया):-बुधवार को अनुमंडक मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु मन्दिरवके प्रांगण में 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को कोरोना का टीका दिया जाएगा.उक्त जानकारी रोगी कल्याण समिति सदस्य रंजीत कुमार गुप्ता ने कही.उन्होंने बताया कि टीकाकरण को लेकर मंगलवार को दिन भर अनुमंडल अस्पताल बनमनखी के द्वारा प्रचार प्रसार के माध्यम से टीकाकरण कैम्प की जानकारी दिया गया है.उन्होंने कहा कि विशेष टीकाकरण शिविर 22 जून बुधवार को सुबह 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक चलेगा.
आयोजित टीकाकरण शिविर में 12 वर्ष से अधिक उम्र के वह बच्चे जो टीकाकरण से अब तक वंचित थे उन्हें टिका दिया जाएगा.इसके लिए बच्चे को अपने साथ आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर लाना आवश्यक होगा.उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य भारत- समृद्ध भारत की परिकल्पना को साकार करने हेतु टीकाकरण आवश्यक है. कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण ही एक कारगर एवं सफल उपाय है. शिविर की सफलता एवं व्यवस्था संचालन हेतु समाजसेवी रामचंद्र चौधरी, प्रदीप यादव एवं भाजपा नेता प्रमोद सिंह, दिनेश चौधरी, पूरी तत्परता के साथ लगे है.