Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

एटा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जलेसर पुलिस चौकी बेरनी का किया गया उद्घाटन

News Add crime sks msp

- Advertisement -

- Advertisement -

एटा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जलेसर पुलिस चौकी बेरनी का किया गया उद्घाटन

प्रतिनिधि एटा:– आज दिनांक 21 मई 2022 एटा जनता एवं पुलिस के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने के उद्देश्य से जिला अधिकारी एटा श्री अंकित कुमार अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा उदय शंकर सिंह ने क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री इरफान नासिर खान सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में आज दिनांक 21 मई 2022 को थाना जलेसर क्षेत्र की नवनिर्मित बेरनी मंदिर चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया।

- Advertisement -

- Advertisement -

News add 2 riya

जिलाधिकारी एटा द्वारा इस दौरान चौकी का निरीक्षण कर चौकी इंचार्ज को निर्देशित किया कि चौकी पर आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुना जाए। वहीं उद्घाटन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा बताया गया कि चौकी पर आने वाले प्रत्येक फरियादी को त्वरित न्याय मिलना चाहिए, जिससे कि फरियादी को लगे कि थाने पर प्रथम बार में ही उसकी समस्या का निस्तारण शुचिता पूर्ण ढंग से किया गया है।

जनता एवं पुलिस के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने हेतु भी बेहतर प्रयास किए जाएं। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक थाना जलेसर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -

- Advertisement -

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner