आनंदी जानकी महिला महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य महेन्द्र राय को मातृ शोक.
बनममखी:-आनंदी जानकी महिला महाविद्यालय बनमनखी के प्रभारी प्राचार्य प्रो महेंद्र राय की माता घोली देवी का निधन 85 वर्ष की उम्र में निज आवस स्थित चांदपुर भंगहा ग्राम में 10 नवंबर में हो गया.बताया जाता है कि मृतक मृदुभाषी,समाजसेवी एवं आध्यात्मिक स्वभाव की थी. उनके निधन की खबर सुनते ही महाविद्यालय सहित आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. निधन पर महाविद्यालय में मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस मौके पर महाविद्यालय के सचिव अवधेश कुमार साह के अलावा शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.