Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

अनियंत्रित पिकअप वैन ने रेलवे फाटक से टकराया, चालक व खलासी घायल.

बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सरसी रेलवे ढाला के समीप हुई घटना

News Add crime sks msp

अनियंत्रित पिकअप वैन ने रेलवे फाटक से टकराया, चालक व खलासी घायल.

बनमनखी(पुर्णिया):-सहरसा पूर्णिया रेलखंड पर सरसी रेलवे गुमटी के समीप शुक्रवार को अनियंत्रित पिकअप वैन की ठोकर से मालगाड़ी गुजरने के कारण लगी रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त हो गई तथा इस घटना में बाइक एवं साइकिल सवार दो व्यक्ति मामूली रूप से जख्मी हो गया.जानकारी के अनुसार सहरसा पूर्णिया रेलखंड सरसी स्टेशन के समीप से मालगाड़ी गुजर रही थी जिसे लेकर रेलवे ढलान के समीप स्टेट हाईवे 77 स्थित रेलवे फाटक बंद कर दिया गया था.

ग्रेजुएट चायवाली के नाम से मशहूर हुई पुर्णिया की प्रियंका गुप्ता की सुधि लेने पटना पहुचे विधायक,प्रियंका के हौसले को किया सलाम.

इसी बीच अनियंत्रित पिकअप वैन फाटक खुलने का इंतजार कर रहे बाइक एवं साइकिल सवार को पीछे से धक्का मारते हुए रेलवे फाटक से टकरा गई.इस ठोकर से साइकिल एवं बाइक सवार चालक बाल बाल बचे तथा उनका बाइक एवं साइकिल क्षतिग्रस्त हो गया.

News add 2 riya

बुधवारीय परियोजना जांच के क्रम में विभिन्न योजनाओं का अधिकारियों ने किया जांच,दिया रेटिंग.

फाटक खुलने का इंतजार कर रहे वाहन सवारी यात्री बाइक एवं साइकिल को रेलवे ट्रैक पर जाने से बचाया.कुछ सेकंड बाद मालगाड़ी उसी ट्रैक पर गुजरी.रेलवे फाटक में पिकअप वैन फंसे रहने के कारण स्टेट हाईवे 77 पर घंटों यातायात बाधित रहा. सूचना पर स्थानीय सरसी पुलिस तथा रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर फाटक से उलझे पिकअप वैन को घंटों मशक्कत के बाद हटाया गया.

सरसी के अतिरिक्त प्राथमिक उपस्वाथ्य केन्द्र में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का विधायक ने किया उद्घाटन.

उसके उपरांत स्टेट हाईवे 77 पर यातायात सुगमता पूर्वक शुरू हुआ. मामले में रेलवे पुलिस के एसआई अरुण कुमार प्रसाद ने बताया कि घटना में शामिल पिकअप वैन को रेलवे पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है तथा विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

बिजनेस आइडिया: लोगों के जीवन में खुशबू बिखेर कमाएं चोखा मुनाफा, किसी सीजन में नहीं घटेगी इस प्रोडक्ट की डिमांड

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner