अधिवक्ता संघ बनमनखी के चुनाव की वजह डुगडुगी,आम बैठक के पश्चात चुनाव कमेटी का हुआ गठन.
प्रतिनिधि,बनमनखी:अधिवक्ता संघ बनमनखी के चुनाव के लिए चुनाव कमेटी गठित कर दी गई है.संघ परिसर में आहूत बैठक में पिछले 3 वर्ष का लेखा-जोखा संघ के महासचिव वीरेंद्र प्रसाद साह के द्वारा प्रस्तुत किया गया.जिसे भाड़ी बाद-विवाद के पश्चात सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया.बैठक की अध्यक्षता राकेश कुमार सिंह ने की.
बैठक के दौरान आगामी कार्यकारिणी समिति के चुनाव के लिए कार्यसमिति का गठन वरिष्ठ अधिवक्ता नागेंद्र पौदार की अध्यक्षता में गठित की गई. चुनाव कमेटी में अधिवक्ता मोहम्मद आजाद आलम, पूर्णिमा कुमारी, निशा कुमारी बतौर सदस्य नियुक्त किए गए है वर्तमान कार्यकारिणी के भंग होते हीं आचार संहिता लागू कर दिया गया है.बैठक में पूर्व महासचिव डॉ कृष्णा कुमारी,संजीव कुमार,अमितेश सिंह,कृष्ण कुमार सिंह,राजीव कुमार,मनोज गुप्ता,मुरिधार मिश्रा,उपेन्द्र प्रसाद गुप्ता,दिलीप दास,राज कुमार,जयचंद प्रसाद,देवानंद राम,मनोज यादव,राजेश कुमार,हरेंद्र मिस्त्री आदि मौजूद थे।