Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने किया अस्पताल पर पथराव.

- Advertisement -

News Add crime sks msp

- Advertisement -

इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने किया अस्पताल पर पथराव.

पूर्णिया(बिहार):-बिहार टॉकीज रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला के मौत के बाद उसके परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने अस्पताल पर पथराव भी किया. घटना की सूचना के बाद के हाट  थाने की पुलिस के अलावा सहायक खजांची थाने की पुलिस भी पहुंची, लेकिन लोगों का हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा. घटना मंगलवार देर रात को हुई. मृतक महिला लक्ष्मी देवी (27 वर्ष) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा की रहने वाली थी. परिजनों ने बताया कि 4 दिन पहले उसे नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

- Advertisement -

News add 2 riya

- Advertisement -

दबंगों ने महिला के साथ किया मारपीट,पीड़िता ने एसडीपीओ से लगाई न्याय की गुहार.

इस दौरान नर्सिंग होम के प्रबंधक द्वारा साडे तीन लाख रुपए उनसे लिया गया था. बावजूद इसके इलाज में डॉक्टर द्वारा पूरी लापरवाही बरती गई और महिला की मौत हो गई. परिजनों ने मृतका के शव को बीच सड़क पर रखकर अस्पताल के डॉक्टर और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. सआक्रोशित लोगों ने बताया कि जब तक अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की जाती तब तक उन लोगों का हंगामा जारी रहेगा. लोग मृतका के शव को बीच सड़क पर रखकर अस्पताल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.सामाचार लिखने तक लोगों का हंगामा जारी था.

बुधवारीय परियोजना जांच के क्रम में विभिन्न योजनाओं का अधिकारियों ने किया जांच,दिया रेटिंग.

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

Neta ji