Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

पूर्णिया पूर्व प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य की बैठक हुई सम्पन्न.

News Add crime sks msp

पूर्णिया पूर्व प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य की बैठक हुई सम्पन्न.

रानीपतरा :-पूर्णिया पूर्व प्रखंड स्थित सभागार भवन में पंचायत समिति की  बैठक मंगलवार को संपन्न  हुई  प्रखंड प्रमुख जियाउल हक की अध्यक्षता में बैठक हुआ  सभी विभाग  के पदाधिकारी मौजूद थे इस बैठक में  मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक विजय खेमका बैठक में सभी विभागों के अधिकारी  बारी बारी से  अपने विभागों के कार्य  के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और सरकार की जो भी योजना है.

चंपावती पंचायत के 120 महिला-पुरुषों प्रतिभागियों को कौशल विकास मिशन के तहत सिखाया गया पेंटिंग के गुर

उन्हें धरातल पर लाने के लिए हरसंभव कहा अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम  ने बैठक को संबोधित करते हुए विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तरीय हर कार्यक्रम पर पंचायत समिति का नियंत्रण होगा अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के विकास के समस्त कार्यो की देखरेख भी पंचायत समिति के अधीन है पंचायत अन्तर्गत होने वाले कार्यो का भी अनुश्रवण भी पंचायत समिति को करना है और बैठक में प्रखंड क्षेत्र के किसानों को मिलने वाली लाभ, आंगनबाड़ी भवन, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली सहित अन्य मुद्दे पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और इसमें सुधार लाने के लिए बताया गया.

मानवता की सेवा में प्रतिपल समर्पित हो जीवन-सत्गुरू मातासुदीक्षा जी महाराज ब्रांच एटा के निरंकारी भक्तों ने 74 युनिट किया रक्तदान

News add 2 riya

वहीं सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि पंचायत समिति के बैठक को अधिकारीगण द्वारा नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए बैठक में सभी विभागों के अधिकारी को  सरकार की जो भी योजना है उन्हें विस्तार पूर्वक बताएं और धरातल पर सुचारू रूप से लाए बैठक में  कई अधिकारी अनुपस्थित थे इसको लेकर उन्होंने अंचलाधिकारी को अनुपस्थिती का कारण पूछने को कहा साथ ही उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के लोगों को मिलने वाले सभी लाभ लाभुक को ससमय मिलना चाहिए.

करो योग रहो निरोग के नारे के साथ पुलिस लाइन में आयोजित हुआ योग प्रशिक्षण पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा

बिजली व्यवस्था को लेकर उन्होंने बताया कि जल्द ही जर्जर तार व पोल को विभाग के द्वारा दुरुस्त कर लिया जाएगा एवं पावर लोड को देखते हुए ट्रांसफार्मर भी बदला जाएगा  वहीं बैठक में मौजूद  डिमिया छतरजान पंचायत के मुखिया सह मुखिया संग के अध्यक्ष अंगद मंडल ने सभी जनप्रतिनिधियों  के लिए प्रखंड परिसर में स्थाई ठहराव के लिए भवन उपलब्ध कराने की बात रखी और साथ ही उन्होंने प्रखंड परिसर में एक कैंटिंग होने का भी प्रस्ताव रखा.

4 लड़कों के साथ प्यार में भागी युवती, अब तय नहीं कर पा रही किससे करू शादी, लकी ड्रा से चुना पति

वही विक्रमपुर पंचायत के मुखिया डोमन प्रसाद राम ने सभा में आंगनबाड़ी के सेविकाओं के द्वारा कभी भी पंचायत के प्रतिनिधि को किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाता है वहीं प्रखंड प्रमुख जियाउल हक ने शिक्षा व्यवस्था पर जोड़ देते हुए उसे सुदृढ करने का बल दिया एवं शिक्षा पदाधिकारी को प्रखंड के सभी विद्यालय में मध्याह्न भोजन की स्थिति की जायजा लेने को कहा बैठक में प्रखंड उपप्रमुख लालन सिन्हा, पं.स चांदनी देवी अंजू देवी ,जुबेर आलम, मोहम्मद हसन, अर्जुन मंडल, पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सहनी, प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी शिव प्रकाश ,प्रखंड  आपूर्ति पदाधिकारी आदित्य कुमार ,सीडीपीओ ग्रामीण गुंजन मौली,प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी  सरद कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे.   

दबंगों ने महिला के साथ किया मारपीट,पीड़िता ने एसडीपीओ से लगाई न्याय की गुहार.                                    

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner