कर्मचारी चयन आयोग सीजीएल-2019 की परीक्षा में बनमनखी के कन्हैया ने लहराया परचम.
सम्पूर्ण देश मे कन्हैया कुमार ने लाया 2743 वां रैंक.
कर्मचारी चयन आयोग सीजीएल-2019 की परीक्षा में बनमनखी के कन्हैया ने लहराया परचम.
प्रतिनिधि,बनमनखी:-कर्मचारी चयन आयोग सीजीएल-2019 की परीक्षा में बनमनखी के लाल कन्हैया ने परचम लहरा दिया है.बताया गया कि संपूर्ण देश में कन्हैया कुमार ने 2743 वाॅ रैंक लाकर डिविजनल अकाउंट ऑफिसर के पद पर चयनित होकर सम्पूर्ण बनमनखी का मान बढ़ाया है.नगर परिषद वार्ड नंबर 14 निवासी ऋषिकांत जसवाल एवं नूतन देवी के पुत्र कन्हैया कुमार बचपन से ही मेधावी एवं कुशाग्र बुद्धि के छात्र रहे हैं.
अपने कठिन परिश्रम एवं लगन स्वाध्याय के बल पर उन्होंने इस पद को पाकर सफलता का परचम लहराते हुए अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बने हैं. उनकी इस सफलता पर पूरे मोहल्ले एवं संपूर्ण बनमनखी वासी कह के सफलता पर गौरवान्वित महसूस करते हुए प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं. उनकी सफलता पर प्रसन्नता करने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राकेश सिंह,निवर्तमान मुख्य पार्षद विजय साह,अनिल चौधरी, नितिन जसवाल,नीतू जसवाल,रणजीत कुमार गुप्ता,पूर्व वार्ड पार्षद ठाकुर रणजीत सिंह आदि का नाम शामिल है.