बनमनखी से गुजरात पहुँचे भाजपाइयों ने स्टैचू ऑफ यूनिटी का किया दर्शन.
प्रतिनिधि,बनमनखी:-बनमनखी से गुजरात पहुचे भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम ने स्टैचू ऑफ यूनिटी का दर्शन किया.जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने खास की वर्ष 2014 में स्टेचू ऑफ यूनिटी के निर्माण के लिए बनमनखी के प्रत्येक बूथों से खुरपी,पसनी, कचिया, हथौरा, घरेलू टूटा फूटा लोहा का संग्रह किया गया था.
संग्रह किये गए लोहे को गुजरात भेजा गया था.अब जब सरदार पटेल की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी बन गया तो बनमनखी भाजपा कार्यकर्ताओं की एक जत्था जिसमें शिव शंकर तिवारी, सूरज गुप्ता, प्रमोद सिंह,दिनेश चौधरी ,मनोज दास, सुरेश सेठीया ,नीरज स्वर्णकार ,वीर नारायण सिंह ,राजकुमार शर्मा ,अनिल कुमार, रविंद्र राय आदि ने स्टैचू ऑफ यूनिटी सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को देखा गया.