Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

एनएसयूआई के एक शिष्टमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी को दिया आवेदन.

- Advertisement -

- Advertisement -

News Add crime sks msp

*एनएसयूआई के एक शिष्टमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी को दिया आवेदन.*

- Advertisement -

- Advertisement -

News add 2 riya

प्रतिनिधि,बनमनखी:-शुक्रवार को एनएसयूआई के अध्यक्ष आरजू हक के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी से मुलाकात कर आवेदन दिया गया.दिए गये आवेदन में कहा कि गत 18 अक्टूबर से लगातार हुई बरसा ने अनुमंडल क्षेत्र में भाड़ी तबाही मचाया है.जिसमे खासकर किसानों के खेत में लगे धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया है.जिसके कारण क्षेत्र के किसान काफी चिंतित हैं. उन्होंने बर्बाद हुए फसल का जांच करवाकर अनुमंडल क्षेत्र के किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग किया है.शिष्टमंडल में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला प्रवक्ता मो अजमेर करीम, एनएसयूआई प्रखंड अध्यक्ष आरजू हक, विधानसभा अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला, एनएसयूआई उपाध्यक्ष मो एहसान, जितेंद्र कुमार,जाप के छात्र नेता दिपक कुमार यादव आदि शामिल थे.

- Advertisement -

News Add 3 sks

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

Neta ji