Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

नवरात्र के पांचवें दिन मां के पांचवे स्वरूप मां स्कंदमाता एवं षष्ठम कात्यायनी कि की गई पूजा.

- Advertisement -

- Advertisement -

News Add crime sks msp

नवरात्र के पांचवें दिन मां के पांचवे स्वरूप मां स्कंदमाता एवं षष्ठम कात्यायनी कि की गई पूजा.

News add 2 riya

- Advertisement -

- Advertisement -

प्रतिनिधि,बनमनखी:-प्रखंड क्षेत्र में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक, शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना का पर्व दशहरा धूमधाम से मनाया जा रहा है. या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै,नमस्तस्यै, नमो नम: की गूंज हर जगह सुनाई दे रही है.श्रद्धालु अपने मनोकामनाओं को पूरा करने और जीवन को समृद्ध व खुशहाल बनाने के लिए दुर्गा मां की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. पूजा को लेकर जगह-जगह आकर्षक पंडाल बनाये गए हैं. पंडालों और मंदिरों को फूल-मालाओं एवं इलेक्ट्रिक बल्बों से सजाया गया है. सोमवार को नवरात्र के पांचवें दिन मां के पांचवे स्वरूप मां स्कंदमाता एवं षष्ठम कात्यायनी की पूजा की गई. श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और उनसे सदबुद्धि की कामना की तथा अपने और अपने पूरे परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की. दुर्गा पूजा को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

सभी अपने माता-पिता के साथ कपड़ों की खरीदारी करने में मग्न हैं. दुकानदार भी एक से एक बढ़कर एक डिजाइन के कपड़े से ग्राहकों को लुभा रहे हैं.वहीं खिलौने के दुकानों में भी बच्चों की भीड़ अभी से लगनी शुरू हो गयी है. इधर हर पूजा पंडाल एवं मंदिर में कमिटि के सदस्य पूरी व्यवस्था का ध्यान रख रहे हैं.वहीं प्रशासन द्वारा भी लोगों से पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई है. इसको लेकर जगह-जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

- Advertisement -

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner