Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

जल्द होगी कार्यरत बनमनखी एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी

News Add crime sks msp

जल्द होगी कार्यरत बनमनखी एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी.

 

विजय साह
विजय साह
News add 2 riya

पुर्णिया:- बनमनखी प्रखंड में जल्द ही एग्रो किसान उत्पादक संगठन कार्यरत होगी।कंपनी को लेकर सभी कागजी काम पूरे कर लिए गए है, कंपनी का सफलतापूर्वक पंजीकरण करबा लिया गया है।
कंपनी में कुल 5 निदेशक नियुक्त है जो कि अभिषेक आलोक, शशि शेखर कुमार, नयन कुमार गुप्ता, मनीष कुमार साह, चंद्र कुंवर है, साथ मे 5 स्थायी सदस्य स्वदेश कुमार, साजन कुमार, गणेश कुमार, मनीष कुमार, संजीत कुमार भारती हैं।

 

 

 

 

किसान उत्पादक संगठन के निदेशक अभिषेक आलोक ने कहा कि हमारी कंपनी के कार्यरत होते ही सबसे पहले हमारे छोटे और सीमांत किसानों को बड़े बाजार से जोड़ा जाएगा जहॉं वो अपने फसल को अच्छे कीमत में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सके और उससे उसकी आजीविका अच्छी हो, साथ मे निदेशक शशि शेखर कुमार ने कहा हमारा भारत कृषि प्रधान देश है फिर भी किसानों को बहुत कठनाई का सामना करना पड़ता है, उन्हें आर्थिक कमजोरी का सामना करना पड़ता है लेकिन हम अपने कंपनी के माध्यम से किसानों के आय बढ़ाने का अथक प्रयास करेंगे, उनकी आजीविका को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे।

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner