चुनाव के दौरान दो प्रत्याशी समर्थकों के बीच हुई झड़प में एक घायल.
प्रतिनिधि,बनमनखी:-पंचायत चुनाव के दौरान बुधवार की दोपहर लगभग 3 बजे प्रखंड के मोहनियां चकला पंचायत के मवि बेला चांद सुखिया स्थित बूथ संख्या 203 पर दो वार्ड सदस्य प्रत्याशी समर्थकों के बीच हुई तू तू मैं मैं ने खुनी रूप ले लिया. जिसमें संजय झा नामक एक व्यक्ति घायल हुए हैं.उनके सिर पर प्रहार किए जाने के कारण सिर फट गया है.जानकारी के अनुसार वार्ड सदस्य के लिए वार्ड नं 5 से तीन प्रत्याशी थे.चुनाव के दौरान दो प्रत्याशी एक जूट होकर मतदान में गड़बड़ी करने का प्रयास करने लगे.विरोध पर दोनों तरफ से तू तू मैं मैं होने लगी तथा देखते ही देखते मारपीट हो गई तथा बूथ पर अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया.सूचना पर वरीय पदाधिकारी गण सहित पुलिस पदाधिकारी भी तुरंत वहां पहुंचे.घायल को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज इलाज कराया जा रहा है.