बनमनखी के निचले इलाके में हर वर्ष बाढ़ मचाती है तांडव, संभावित बाढ़ को ले एलर्ट रहें प्रशासन:विधायक.
प्रतिनिधि,बनमनखी:-बनमनखी विधायक सह कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि के द्वारा बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों पंचायत का सघन भ्रमण किया गया.उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि सह भाजपा नेता अमितेश कुमार सिंह ने दिया.उन्होंने बताया कि विधायक जी द्वारा बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांव का भी गहनता पूर्वक निरीक्षण किया और जहां-जहां पानी का कुछ दबाव बनने की संभावना देखी गयी वैसे गांवो के विशेष स्थान को चिन्हित कर स्थानीय प्रशासन को कार्यवाही करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.खास करके निचले इलाके जैसे मलिनिया,नयानगर,पीपर टोला, कुशहा क्वाटर टोला आदि क्षेत्र में पानी का दबाव बढ़ सकता है.जहां प्रत्येक वर्ष सड़क क्षतिग्रस्त होती रही है.उक्त स्थलों पर संभावित बाढ़ को देखते हुए पूर्व से सचेत रहने के लिए भी स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया गया है.बताया कि इस क्रम में विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने विधानसभा क्षेत्र के औराही ,दीवरा ,मुल्किया ,बरहरा गौरीपुर,मलिनिया,बुढ़िया, कचहरी बलवा,बहोरा पंचायत का दौरा कर स्थानीय जन समस्या से अवगत हुए और समस्याओं के निदान हेतु जनसमूह को आश्वासन भी दिया गया.इधर गौरीपुर परसा में पुल निर्माण की स्वीकृति होने की सूचना से वहां के आम लोगों द्वारा विधायक का स्वागत भी किया,वही औराही लोकाही मैं उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना तथा दिबरा में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना को लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.विधायक श्री ऋषि ने अन्य प्रकार की समस्या से अवगत हुए तथा संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से निदान करवाने हेतु भी निर्देश दिया गया.विधायक श्री ऋषि ने लोगों को बताया कि आप लोगों ने जिस भरोसा और विश्वास के साथ मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुना है इसको मैं कभी भी भुला नहीं पाऊंगा और आप के विश्वास पर पूर्व की तरह अभी भी खरा उतरने का प्रयास करूंगा. इस दौरान विधायक श्री ऋषि क्षेत्र में असामयिक मृत्यु हुए कुछ लोगों के परिजनों से भी मिला और संतवाना दीया गया.भ्रमण के दौरान मंडल अध्यक्ष मंटू दास, सत्य प्रकाश यादव, मनोज गुप्ता, गोपाल दास, जोगिंदर मंडल ,शंभू दास ,अखिलेश सिंह ,गौरव चौधरी ,आलोक चौधरी,संजय मंडल,आशुतोष कुमार, संजय झा सहित प्रमुख कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.