महापर्व छठ :नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू,पूर्व पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने दी शुभकामनाएं.
महापर्व छठ :नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू,पूर्व पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने दी शुभकामनाएं.
PURNEA:-लोक आस्था के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत बुधवार को नहाय-खाय के साथ हो गई है. निर्जला अनुष्ठान के पहले दिन बुधवार 18 नवंबर को व्रती घर,नदी, तालाबों आदि में स्नान कर अरवा चावल,चने की दाल और कद्दू की सब्जी का प्रसाद ग्रहण करेंगे.फिर 19 नवंबर को खरना करेंगे, 20 नवंबर को व्रती डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगे और 21 नवंबर को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महाव्रत संपन्न करेंगे.
लोक आस्था के इस महापर्व के अवसर पर बिहार के पूर्व पर्यटन मंत्री सह बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने प्रदेश एवं बनमनखी वासियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.श्री ऋषि ने कहा है कि लोक आस्था का यह महापर्व आत्मानुशासन का पर्व है, जिसमें लोग आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचल और उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं.उन्होंने लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर भगवान भास्कर से राज्य एवं बनमनखी की प्रगति, सुख, समृद्धि, शांति और सौहार्द के लिए प्रार्थना की है तथा राज्यवासियों से अपील की है कि वे इस महापर्व को मिल-जुलकर आपसी प्रेम, पारस्परिक सद्भाव और शांति के साथ मनाएं.
Credit by:sampurnbharat.com