रोजाना यात्री टिकट उपलब्ध करावें रेल प्रशासन
बनमनखी (पूर्णिया) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं को कुछ आमजनों एवं रेल यात्रियों के द्वारा जानकारी दी गई कि बनमनखी रेलवे स्टेशन होकर गुजरने वाली एकमात्र ट्रेन जानकी एक्सप्रेस में यात्रियों को यात्रा टिकट रोजाना नहीं दिया जाता है जिससे यात्रियों खासकर छठ व्रती माता एवं बहनों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है तो तुरंत हीं इस समस्या के समाधान को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बनमनखी के कार्यकर्ताओं के द्वारा मांगपत्र सौंपने हेतु बनमनखी रेलवे स्टेशन पहुंचा तो पता चला कि अभी अभी कुछ समय पहले कुछ जरूरी कार्य को लेकर रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुजीत शरण सिन्हा कहीं निकले हुए हैं तो फिर फोन पर हीं इन सभी समस्याओं को लेकर अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य शशि शेखर कुमार ने अवगत कराया तो स्टेशन अधीक्षक सुजीत शरण सिन्हा ने कहा कि हमलोग तो यात्री टिकट रोजाना उपलब्ध करा रहे हैं और कोविड 19 के तहत भारत सरकार के रेल प्रशासन के द्वारा जो नियम कानून के तहत यात्री को सुविधा दिया जाना चाहिए वह हमलोग उपलब्ध करा रहे हैं जैसे एक सीट पर एक व्यक्ति ही रिजर्वेशन कराकर यात्रा कर सकते हैं और रिजर्वेशन टिकट आरक्षण काऊंटर पर सुबह 8 बजे से अपराह्न 2 बजे तक यात्री करा सकते हैं उन्होंने कहा कि एबीवीपी का मांगपत्र स्वागत योग्य है तो इस पर अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य शशि शेखर कुमार ने कहा कि अगर रेल प्रशासन पहले से यात्री को यह सुविधा उपलब्ध करा रही है तो इसके लिए रेल प्रशासन का बहुत-बहुत धन्यवाद है और अगर नहीं दिया जा रहा है तो अविलंब रेल यात्री को यह सुविधा उपलब्ध कराया जाए ।
इस अवसर पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य कुमार गौरव, छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, विशाल कुमार, प्रह्लाद कुमार अमर, दीपक कुमार योगी, धीरज कुमार रवि, जोतिष कुमार, गणपत कुमार सिंह सहित अन्य एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।