मतदाता जागरण मंच ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली.
बनमनखी (पूर्णिया): मतदाता जागरण मंच द्वारा अनुमंडल मुख्यालय के बाल भारती मध्य विद्यालय से शिक्षानगर स्थित अभाविप के अस्थायी कार्यालय तक छात्रा प्रमुख वैष्णवी कुमारी एवं छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान ‘विकसित बिहार की क्या पहचान सौ प्रतिशत हो यहाँ मतदान’ ‘नया बिहार का अपना नारा शत प्रतिशत मतदान हमारा’ ‘मतदान का है जो अधिकार अबकी बार न जाए बेकार’ भारत माता की जय, वन्दे मातरम् आदि नारे लगा रहे थे. मौके पर नगर मंत्री साजन कुमार ने कहा कि अपनी लोकतांत्रिक व्यवस्था एवं उसके तहत चुनी गई बहुमत की सशक्त सरकार के कारण भारत के वैश्विक प्रभाव को आज सम्पूर्ण विश्व ने स्वीकार किया है। ये सब भारत की मतदाताओं की जागरूकता एवं सशक्त व निष्पक्ष चुनाव के कारण संभव हो पाया है। संविधानप्रदत्त मतदान के अधिकार से हम न केवल अपनी सरकार का प्रतिनिधि चुनते हैं बल्कि अपने सुनहरे भविष्य की रूप रेखा भी तैयार करते हैं. हमारे वोट से ही सुनिश्चित होता है कि भविष्य में सत्ता की बागडोर किन लोगों के हाथ में होगा और विकास की गति क्या होगी। प्रत्येक चुनाव में बढ़ता मतदान का प्रतिशत हम नागरिकों की लोकतंत्र में गहरी आस्था को सिद्ध कर रहा है। युवा, बुजुर्ग, महिला एवं किसान को सबसे पहले मतदान करना चाहिए। 2020 के लोकतंत्र का त्योहार बिहार विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने जा रहा है। हम गरिकों की भी जिम्मेदारी बनती है कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लेकर हम युवाओं को समस्त नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। सवाल उठाने से अच्छा है. वोट स्थायी उँगली उठायेंगे? हमारा एक वोट केवल हार-जीत तय नही करता है बल्कि सत्ता में पढ़े-लिखे एवं ईमानदार लोग आये, यह भी तय करता है। वोट डालने से पहले हमें देश के पूर्व एवं वर्तमान हालातों की तुलना कर लेना चाहिए ताकि हम सही-गलत का अंतर स्पष्ट कर सकें।
इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य शशि शेखर कुमार, जिला संयोजक अभिषेक आनंद, प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य कुमार गौरव, मंगल कुमार, कार्यालय मंत्री जीवछ कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।