बनममखी की जनता बदलाव के मूड में है,एक बार फिर घर-घर जलेगा लालटेन:राजकुमार चौधरी.
सम्पूर्ण भारत,बनमनखी(पुर्णिया):-बनमनखी में इस वार जनता बदलाव चाहती है.चुकी यहां वर्तमान विधायक पिछले 15 वर्ष से राज कर रहे हैं बाबजूद बनमनखी की जन समस्या यथावत है.उक्त बातें राजद व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने कही.रविवार को बनममखी विधानसभा पहुचे राजकुमार चौधरी ने घर घर जाकर आम मतदाताओं के बीच महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदाता करने की अपील किया.
नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में जाकर श्री चौधरी ने अपने गृह क्षेत्र के बुजुर्ग एवं आम मतदाताओं से आशीर्वाद लेते हुए महागठबंधन के उम्मीदवार उपेन्द्र शर्मा को भाड़ी मतों से जीता कर विधनसभा भेजने का अपील किया गया.ततपश्चात पत्रकारों को जानकारी देते हुए राजद नेता चौधरी ने कहा कि बनममखी विधानसभा की जनता निवर्तमान जनप्रतिनिधियों के 15 वर्ष के कार्यकाल से क्षुब्ध हैं.इसलिए लोग युवा नेता तेजस्वी एवं महागठबंधन प्रत्याशी उपेन्द्र शर्मा को एक बार मौका देने का मूड बना लिया है.
उन्होंने कहा कि विधानसभा के सभी 38 पंचायत में महागठबंधन का लहर चल रहा है.इस बार लोग चुप-चाप लालटेन छाप पर बटन दवाकर एक युवा को बनमनखी का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपेगे तथा 15 वर्ष से सत्ता का सुखभोग करने वाले पार्टी व प्रत्याशी को उखाड़ कर फेंकने का संकल्प लिया है.उन्होंने लोगों से बनममखी के सुनहरे भविष्य के लिये महागठबंधन प्रत्याशी उपेन्द्र शर्मा को जिताने की अपील किया.इस अवसर पर राजद के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.