अंतर जिला कुख्यात वांछित अपराधकर्मी को बनमनखी पुलिस ने किया गिरफतार
*बनमनखी के चर्चित वीरेंन्द्र कांड में चल रहा था फरार.
सम्पूर्ण भारत,बनमनखी: बनमनखी थाना क्षेत्र के चर्चित वीरेन्द्र हत्या कांड में फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने में बनमनखी पुलिस ने सफलता हासिल किया है.उक्त बातें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिभाश कुमार ने बनमनखी थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिया.संवाददाताओं को संबोधित करते हुए एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि बनमनखी थाना क्षेत्र में गत 14 अगस्त 2020 को पिपरा चौक पर सीएसपी संचालक के छोटे भाई वीरेंद्र यादव को गोली मारकर रुपये से भड़ा बेग लेकर तीन अपराधी फरार हो गया था.मामले में बनमनखी कांड संख्या-205/20 दर्ज कर एसपी पुर्णिया द्वारा गठित टीम ने घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.उक्त कांड में तीसरे अपराधी मो मोजिव पिता-मोयाकुब,साकिन-विनोवाग्राम, थाना-जानकीनगर, जिला-पूर्णियाॅॅ लगातार फरार चल रहा था जिसे पटना जिला के बहादुरपुर थाना अन्तर्गत बजार समिति से गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
*क्या है पूरा घटना क्रम:-*
एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि गत 14 अगस्त को वीरेंद्र यादव को बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर एक लाख एकानवे हजार रूपया लूट क्लिय था. घटना की गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा द्वारा घटना में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं लूटी गयी राशि की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,बनमनखी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था.तथा गठित टीम के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए उक्त कांड का उद्भेदन कर दो अपराधियों को लूटी गई राषि, लूट के रुपये से खरीदा हुआ मोटर साईकिल रजि नं0-BR 38 F 3712 एवं 01 पिस्टल, 07 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
*अपराधी मो0 मोजिव पिता मो0 याकुब का अपराधिक इतिहासः-
1.मुरलीगंज(मधेपुरा) थाना कांड संख्या-89/18 दिनांक-15.03.18 धारा-392 भा.द.वि.
2.रानीगंज(अररिया) थाना कांड संख्या-51/18 दि0-12.02.18 धारा-392 भा0द0वि0.
3.जानकीनगर थाना कांड संख्या-25/18 दि0-23.02.18 धारा-302/120बी भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट.
4.बनमनखी थाना कांड संख्या-28/18 दि0-19.02.18 धारा-392 भा0द0वि0.
5.बनमनखी थाना कांड संख्या-17/20 दि0-15.01.20 धारा-392 भा0द0वि0
6.बनमनखी कांड संख्या-24/20 दि0-23.01.20 धारा-392 भा0द0वि0.
7.बनमनखी थाना कांड संख्या-205/20 दि0-14.08.20 धारा-394/302 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट.
8.बनमनखी कांड संख्या-214/20 दि0-23.08.20 धारा-25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
9.मधेपुरा जिला (भर्राही ओ0पी0) थाना कांड संख्या-1051/19 दि0-25.12.19 धारा- 302/ 201/34 भा0द0वि0.