28 एवं 29 सितंबर को अभाविप का अधिकतम सदस्यता दिवस:शशि शेखर
बनमनखी (पूर्णिया): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 28 और 29 सितंबर को देशव्यापी अधिकतम सदस्यता दिवस का कार्यक्रम तय किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य सह प्रांत सदस्यता प्रमुख शशि शेखर कुमार ने कहा कि 11 से 30 सितंबर तक विद्यार्थी परिषद का ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में 28 और 29 सितंबर को देशव्यापी अधिकतम ऑनलाइन सदस्यता अभियान का कार्यक्रम तय किया गया। छात्र-छात्राओं से अपील है कि राजनीतिक दल से परे राष्ट्र पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता ग्रहण करें। राष्ट्र सर्वोपरि लक्ष्य के साथ शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए अवश्य जुड़ें।