मनरेगा योजना से निर्मित विभिन्न योजनाओं का मंत्री ने किया उद्धघाटन, ग्रामीणों की मांग पर पंचायत सरकार भवन का दिया शौगत.
मनरेगा योजना से निर्मित विभिन्न योजनाओं का मंत्री ने किया उद्धघाटन, ग्रामीणों की मांग पर पंचायत सरकार भवन का दिया शौगत.
PURNEA:-शनिवार को धरहरा चकला भुनाई पंचायत के सार्वजनिक पोखर पर जल जीवन हरियाली एवं लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत भव्य कार्यक्रम का आयोजन मुखिया मितलेश सिंह की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने शिरकत किया.उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए मंत्री श्री ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक जल जीवन हरियाली एवं लोहिया स्वच्छता अभियान है.जिसका शुरुआत मुख्यमंत्री ने फरवरी 2020 में किया था.जिसका रिजल्ट महज छह माह में हीं हम सबके बीच देखने को मिल रहा है.
मंत्री श्री ने कहा कि इस अभियान के तहत पंचायत स्तर पर पर्यावरण को संतुलित करने एवं स्वच्छ वातावरण को स्थापित करने की योजना है.इसके तहत पिछले छह माह से बिहार के सभी पंचायत में कई तरह की योजना चलाई जा रही है.जिसमें पौधा रोपण, वर्षा पानी का संचयन एवं शौचालय निर्माण आदि शामिल है.जो अब धरातल पर हर पंचायत में दिख भी रहा है.उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि जल जीवन हरियाली व लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत जितना भी कार्य आपके पंचायत में हुआ है उसकी देखरेख की जिम्मेदारी आप सबों को उठानी होगी तभी मुख्यमंत्री का स्वच्छ- बिहार,स्वास्थ्य-बिहार का सपना साकार होगा.
उन्होंने धरहरा चकला भुनाई पंचायत के लोगों की मांग पर मंच से बिहार सरकार पंचायत भवन निर्माण की घोषणा भी किया.इससे पूर्व पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने धरहरा चकला भुनाई पंचायत में मनरेगा योजना से निर्मित छठ घाट पोखर पर बने पेभर ब्लोक पथवे,सिटिंग बैच,सीढ़ी एवं शोशल पार्क का उद्धघाटन किया गया.इसके अलावा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत छह रूम का सामुदायिक शौचालय का आधारशिला रखी गयी.मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मंत्री से पंचायत सरकार भवन की मांग किया गया.ग्रामीणों की मांग पर मंत्री ने मौके पर ही पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु नीव रखा.
इस अवसर पर अपर अनुमंडल पदाधिकारी बलबीर दास,प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुणाल, अंचलाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास, मनरेगा पीओ श्रवण सिंह, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद,यादव उर्फ वीरो यादव,मुखिया मिथलेश सिंह,भाजपा नेता कंचन सिंह, लालबिहारी यादव, नवनीत सिंह, रविन्द्र कुमार शर्मा, सरपंच छेदी यादव, समिति मनोज कुमार शर्मा, उपमुखिया छेदी उड़ाव, उपसरपंच राजकुमार शर्मा, वार्ड सदस्य सिकेन्द्र साह, मनोज सिंह,मनरेगा पीटीए अरविंद कुमार,पीआरएस, कनीय अभियंता मनरेगा के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे.