सुपारी किलर इंदल मियां चढ़ा जानकीनगर पुलिस के हत्थे,भेजा गया जेल.
-कई थाने में दर्ज है प्राथमिकी,पुलिस कर रहा था तलाश.
PURNEA:- गत रविवार की देर रात करीब 1: 30 बजे मिर्चाईबारी उत्तर टोला के समीप स्थानीय ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ा. जिसकी पहचान मिर्चाईबाड़ी निवासी इंदल मियां के रूप में की गई है.सूचना पर घटना स्थल पर पहुचे गश्ती पुलिस टीम ने चोर को गिरफ्तार कर जानकीनगर थाना ले आया. जहां विभिन्न कांडों के अवलोकन के दौरान उसकी पहचान कुख्यात अपराधी इंदल मियां के रूप में हुई. जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति इंदल मियां मिर्चाईबारी निवासी है जो एक सुपारी किलर है. कई थानों में इसके ऊपर प्राथमिकी दर्ज है.वह लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. आज भी मिर्चाईबारी बाड़ी में विजेंद्र राम के घर से बकरी चोरी करके भागने का प्रयास किया. जिसमें स्थानीय ग्रामीणों द्वारा देखने पर हल्लाह किया गया था इसका पीछा करते हुए इसको पकड़ लिया गया.तथा मौके पर गश्ती पुलिस मौजूद थी जो उसे गिरफ्तार कर जानकीनगर थाना ले आई.जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
यह है इंदल मियां का अपराधिक इतिहास:-
जानकीनगर थाना कांड संख्या 168/17 दिनांक 23/09/17 धारा-302 भादवि, मुरलीगंज थाना कांड संख्या – 110/10 दिनांक – 11/06/10 धारा 414 भादवि, श्रीनगर थाना कांड संख्या 18/10 दिनांक 19/04/10 धारा 395 भा दवि दर्ज पाया गया. उपयुक्त सभी कांड में वांछित थे.जिसकी तलास संबंधित थानों की पुलिस कर रही थी.थाना अध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि मिर्चाईबारी निवासी विजेंद्र राम जिसका बकरी चोरी करके इंदल मियां भाग रहा था ने इंदल मियां पर आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है.इंदल मियां के पास से एक देशी कट्टा लोडेड भी बरामद हुआ है.उसके बिरुद्ध जानकीनगर थाना कांड संख्या 135/20 दिनांक 14/09/20 धारा – 457,379,411,307, भादवि एवं 25 (1-बी) ए 26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है.