रघुवंश बाबू के निधन पर राजद में शोक की लहर,शोक सभा आयोजित कर दी गयी श्रद्धांजलि.
बनमनखी:-राजद नायक बाबू रघुवंश प्रसाद सिंह के मृत्यू की समाचार मिलेते ही हम सभी राजद परिवार शोकाकुल हैं.उनका मृत्यू देश की राजनित के लिये अपूर्णिय क्षति है.उक्त बातें राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार हेमरम ने कहा.उन्होंने कहा कि रघुबंश बाबू जैसा नेता देश में बहुत ही कम पैदा होते हैं.
हम सभी राजद के कार्यकर्ता उने जीवन को प्रेरणा मान कर सदैव अनुकरण करते हुये कार्य करेंगे.प्रखंड अध्यक्ष श्री हेमरम ने राजद नेता के साथ पाँच मिनट तक मौन रख कर रघुवंश सिंह के अत्म शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया.मौन सभा में में राजद अध्यक्ष राज कुमार हेम्ब्रम, उपाध्यक्ष राज कुमार पासवान, अभय पासवान उर्फ डब्बू पासवान आदि सदस्यों ने गहरा दुख जताया और परमात्मा से आत्म मुक्ति की प्रार्थना की.