दोहरी हत्याकांड के खिलाफ भाकपा-माले ने किया एक दिवसीय प्रदर्शन,अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा मांगपत्र.
बनमनखी(पुर्णिया):-गुरुवार को भाकपा-माले के द्वारा अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया.धरना प्रदर्शन पर बैठे माले नेताओं ने कहा कि बनमनखी प्रखंड के जानकीनगर थाना अंतर्गत ठाकुर पट्टी गांव में महादलित परिवार पर हुए सामंती हमले के खिलाफ एकदिवसीय धरना आयोजित किया गया है.आइसा के राज्य अध्यक्ष मोख्तार,भाकपा-माले के जिला कमिटी सदस्य अविनाश पासवान ने संयुक्त रूप से कहा कि इस पूरे घटना पर स्थनीय और जिला प्रशासन न केवल चुप्पी साधे हुआ है बल्कि मामले को रफा-दफा करने की कोशिश में लगा हुआ है.
आज हमलोगों ने अनुमंडल मुख्यालय में धरना दिया और अनुमंडल पदाधिकारी से इस कांड के मुताल्लिक मिलकर वार्ता किया है.उन्होंने कहा कि वार्ता में अनुमंडल पदाधिकारी ने मांगों पर सकारात्मक सहयोग की बात कही है.उन्होंने कहा यदि है अविलम्ब मांगों को पूरा नही किया जाता है तो आगामी दिनों में आंदोलन को तेज किया जाएगा.इस अवसर पर अविनाश पासवान ,मोख्तार, मुकेश प्रभाकर, नित्यानंद ऋषिदेव, धिरनारायन झा,चंदेसरी ऋषि,विजेंद्र ऋषि, विनोद दस,विश्वनाथ मंडल,आमदा देवी, संभु मंडल, महेशरी शर्मा, महेशरी ऋषिदेव, मिना देवी,गणेशी ऋषि, मंजय ऋषि,ढोराय ऋषि समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.उन्होंने बताया धरना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष इस घटना को लेकर एक मांग पत्र सौंपा गया.
भाकपा माले ने एसडीएम को सौंप पांच सूत्री मांग पत्र:-
1.घटना के दोषियों की अविलम्ब गिरफ्तारी.
2.मृतक अनमोल ऋषि ,सुबोध ऋषि के परिजनों को 25-25 लाख मुआवजा और मृतक के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.
3.इस घटना में बनमनखी प्रखंड के अंचलाधिकारी जानकीनगर थानाध्यक्ष की संलिप्ता की उच्च स्तरीय जांच की जाए और जांच के दौरान इन्हें बर्खास्त किया जाए.
4.घायलों को 10-10लाख का मुआवजा दिया जाए.
5.ठाकुर पट्टी के महादलित टोले के गरीबों को बासगीत पर्चा अविलम्ब बनाया जाए.