Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

बनमनखी पहुचे सांसद संतोष कुशवाहा ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात,घटना की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा दोषी बख्से नही जाएंगे.

- Advertisement -

News Add crime sks msp

- Advertisement -

बनमनखी पहुचे सांसद संतोष कुशवाहा ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात,घटना की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा दोषी बख्से नही जाएंगे.

PURNEA:-रविवार को बनममखी पहुचे सांसद संतोष कुमार कुशवाहा ने हाल में घटित तीन-तीन हत्याकांड पर गहरी दुःख व्यक्त किया.इस दौरान सांसद श्री कुशवाहा सबसे पहले पिपरा पहुचे जहां वे जदयू पंचायत अध्यक्ष दिवंगत सुशील कुमार सिन्हा के घर पहुच कर मातमपुर्सी किया.ज्ञातव्य हो कि दिवंगत सुशील कुमार सिन्हा की गत 23 अगस्त को रात्रि में अपराधियों ने पुरानी रंजिश के कारण पीट पीट कर अधमरा कर दिया था, जिनकी इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मृत्यु हो गयी थी.मृतक के पुत्र रिंकू कुमार सिन्हा ने गाँव के ही 17 लोगों को नामजद किया था, मामले में अभी तक दो लोगों की गिरफ्तारी हो पाई है.जबकि मुख्य अभियुक्त सहित अन्य अपराधी अभी भी फरार चल रहे हैं.श्री कुशवाहा ने परिजनों को सांत्वना दिया कि अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होगी.

- Advertisement -

- Advertisement -

News add 2 riya

इसके अलावा वे चांदपुर भंगहा गए जहां उन्होंने दोहरी हत्याकांड के आश्रितों व ग्रामीणों से मिलकर घटना की जानकारी लेते हुए दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया.इसके बाद वे बनमनखी बस स्टैंड पहुंचे जहां संसद ने मृतक बादल सहनी के परिजनों से मुलाकात किया.जहां परिजनों ने बादल हत्याकांड की जांच कर रही बनमनखी पुलिस की लापरवाही से अवगत करते हुए कहा कि गत 30 अगस्त को बादल की हत्या चाकू से गोदकर की गई.लेकिन हत्यारे का नाम देने के बाद भी बनमनखी पुलिस नही पकड़ रही है.परिजनों ने कहा कि हत्यारे को पकड़ना तो दूर की बात है अब तक हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी पुलिस द्वारा बरामद नही किया गाया है.जिसपर सांसद ने आश्वासन दिया कि आईजी से मामले में बाद कर कांड के अनुसंधान में तेजी लाया जाएगा तथा घटना में शामिल सभी को स्पीडी ट्राइल कराकर कठोर सजा दिलाई जाएगी.

इस अवसर पर सांसद संतोष कुशवाहा के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय राय, जदयू के दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश पासवान, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार मेहता, जदयू प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह,युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष आशीष कुनाल यादव, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रीता चौधरी, पा, जदयू के प्रखंड कोषाध्यक्ष महावीर मंडल, सतीश साह, अतिपिछडा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया श्यामल मंडल, मुखिया सह जदयू के अतिपिछडा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव झुलन राय, अनुज कुमार सिंह, संजय मंडल आदि मौजूद थे.

- Advertisement -

News Add 3 sks

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner
Neta ji