मंत्री,सीओ व डीसीएलआर की लापरवाही के कारण हुई दो महादलित की हत्या:आलोक अकेला.
PURNEA:-चाँदपुर भंगहा पंचायत के समाजसेवी सह जन अधिकार पाटीं (लो0) चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आलोक कुमार अकेला ने कहा कि दो महादलित युवक की निर्मम हत्या की घटना का हम निन्दा करते हैं. यह हत्या बिहार सरकार के मंत्री,सीओ,डीसीएलआर के लापरवाही के कारण हुआ हैं. यह जमीनी विवाद लगभग 5 वर्षो से चला आ रहा है. यदि सीओ, डीसीएलआर चाहते तो जमीनी विवाद खत्म हो जाता.
प्रशासन क्यों नहीं क्लियर किया कि जमीन किसी एक व्यक्ति का हैं या सरकारी हैं. बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार जी ने जो घोषणा किया कि महादलित की हत्या हत्या होने पर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को नैतिक जिम्मेदारी के साथ अनमोल रिषीदेव व सुबोध रिषीदेव के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दें. सिर्फ घोषणा करने से कुछ नहीं होगा.