शिक्षकों को ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा मिले: चंद्रकिशोर
बनमनखी:-राज्य कमिटी के आह्वान व जिला कमिटी के निर्देशानुसार बनमनखी प्रखण्ड के कार्यरत सभी टीइटी शिक्षकों ने घोषित सेवाशर्त के विरोध में काली पट्टी बांध सपरिवार उपवास रखा। प्रखण्ड अध्यक्ष चंद्रकिशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा लगातार टीइटी शिक्षकों की अनदेखी कर रही है। आनन फानन में चाइनीज सेवाशर्त लागू कर दिया गया जिसमें अनेकों कमियां है। उन्होंने शीघ्र संशोधन की मांग करते हुए कहा कि घोषित सेवाशर्त में स्थानांतरण के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई है। पुरूष शिक्षकों को ऐच्छिक स्थानांतरण के बदले पारस्परिक स्थानांतरण दिया जाना सरकार की उदासीनता को दर्शाता है।
प्रखण्ड उपाध्यक्ष-रजनीश कुमार ने कहा कि हमारी मूल मांग अन्य राज्यों की तरह टीइटी शिक्षकों को सहायक शिक्षक का दर्जा, नियमित शिक्षकों की भांति सेवाशर्त आदि को नजरअंदाज कर चाइनीज सेवाशर्त, इपीएफ लागू कर दिया गया जिसका संघ व बनमनखी प्रखण्ड के सभी टीइटी शिक्षक पुरजोर विरोध करते हैं।
कोषाध्यक्ष सुमन कुमार व उपाध्यक्ष रजनीश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार टीइटी शिक्षकों की अनदेखी कर योग्य शिक्षकों को अपमानित कर रही है। सरकार को सुप्रीम कोर्ट की सलाह मानकर टीइटी शिक्षकों को एक्सपर्ट शिक्षक का दर्जा देकर सम्मानित करना चाहिए।मौके पर-अमरेन्द्र कुमार,संतोष कुमार,विकाश कुमार,मुकुल माधव,शिव शंकर कामति आदि शिक्षक उपस्थित रहे।