बादल हत्याकांड:बनमनखी पुलिस ने किया दावा, बादल हत्याकांड का शीघ्र करेंगे उद्भेदन.
बादल हत्याकांड:बनमनखी पुलिस ने किया दावा, बादल हत्याकांड का शीघ्र करेंगे उद्भेदन.
सम्पूर्ण भारत फॉलोअप
PURNEA(बिहार):-गत रविवार को बनमनखी नगर पंंचायत के वार्ड नंबर 4 निवासी स्व. शंकर सहनी का पुत्र बादल सहनी की निर्मम हत्या कर दी गई थी.मृतक के शव को बनमनखी पुलिस ने झौवारी नहर के पास से बरामद कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भी पूर्ण कर परिजन को सौंप दिया.इस मामले में मृतक बादल कुमार की माता मो रंजू देवी के फर्द बयान एवं एक चश्मदीद नाबालिग लड़के से पूछताछ के बाद बनमनखी पुलिस ने हत्याकांड को शिघ्र हीं सुलझा लेने का दावा तो कर रहे है लेकिन फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने केवल इतना हिं बताया कि अब तो पुलिसिया अनुशंधान में जो बात आमने आया है उसके मुताबिक हत्या कांड में शामिल लोगों की पहचान कर ली गयी है.उन्होंने बताया कि शीघ्र हत्यारे को गिरफ्तार कर कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
माँ ने कहा गायक बनना चाहता था बादल,सपना रह गया अधूरा
बनमनखी:बादल की मौत से उसकी माता रंजू देवी सदमे में है.मंगलवार को भी आसपास के दर्जनों लोग उनके घर पहुच कर उसे दिलासा दे रहे थे.लेकिन बदल की माता घर के बरामदे पर बेसुध पड़ी थी.जब भी उन्हें होस आता वह बादल का नाम लेकर अपनी छाती पीटने लग जाती.वह मौजूद लोगों से कहती, बादल गायक बनना चाहता था.गायक बनकर अपने मृत पिता सपना व मेरी हर ख्वाहिश को पूरा करना चाहता था.लेकिन अब तो मेरा लाल इस दुनियां में रहा नही कौन पूरा करेगा मेरा सपना….? कौन बनेगा गायक…? इतना कह कर रंजू देवी फिर से बेसुध हो जाती है.लोग दिलासा देने में जुट जाते हैं.माँ की करुणा भरी चीख पुकार से वहाँ मौजूद हर किसी की आंखे नम हो रही थी.इस जघन्य घटना से लोग आक्रोशित भी हो रहे थे.लोगों का कहना था सबकुछ जानकर भी आखिर पुलिस हत्यारे को क्यों नही गिरफ्तार कर रही है.लोगों ने बादल के हत्यारे को मौत की सजा दिलाने की मांग भी कर रहे थे.
🌐बनमनखी से✍️सुधीर पंडित की रिपोर्ट.