बिजली तार के संपर्क में आने से एक भैंस की दर्दनाक मौत,पीड़ित किसान ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप.
बिजली तार के संपर्क में आने से एक भैंस की दर्दनाक मौत,पीड़ित किसान ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप.
जानकीनगर(SBNN):-आजाद चौक एनएच 107 के पास एक भैंस चारा चढ़ते हुए 11000 बिजली के तार के संपर्क में आ जाने से भैंस की मौत मौके पर ही हो गई स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली खंभे के सपोर्ट के लिए जो तार दिया जाता है उसमें बिजली विभाग की लापरवाही से लाइन आ गया था इसको बिजली विभाग द्वारा ठीक नहीं किया गया और उसमें लाइन रहने की वजह से उसके संपर्क में आने से भैंस की मौत हो गई.
पंचायत के पूर्व मुखिया श्री कृष्ण यादव उर्फ लीलो यादव
के साथ घनश्याम ठाकुर और तमाम जनता ने मांग किया है कि गंगापुर पंचायत वार्ड नंबर 13 बीपीएल धारी कपिल देव यादव का भैंस था जिनको बिजली विभाग द्वारा उचित मुआवजा दिया जाए आवाज उठाया गया क्योंकि यहां बिजली विभाग की सरासर लापरवाही देखी जा रही है कुछ दिन पूर्व भी इसी तरह चांदपुर भंगहा पंचायत के समीप एनएच 107 के बगल में इसी तरह तार के संपर्क में आने से एक भैंस की मौत हो गई थी.