धरहरा डाकघर परिसर में पौधा रोपण कर उसकी सुरक्षा के लिए डाकपाल ने बंधा राक्षसूत्र.
बनमनखी:-रविवार को केंद्र सरकार एवं डाक विभाग के निर्देश प्रखंड के विभिन्न डाक घरों में अभियान चलाकर वृक्षारोपण किया गया.इस अभियान तहत धरहरा डाकघर के डाकपाल राम कुमार के द्वारा कई फलदार वृक्ष,आम कटहल का पौधा लगाकर जल जीवन हरियाली का संदेश दिया गया. मौके पर उपस्थित डाकपाल एवं स्थानीय लोगों ने लगाये गए पौधों की सुरक्षा के लिए रक्षासुत बांध कर संकल्प भी लिया. इस अवसर पर धरहरा डाकघर के डाकपाल राम कुमार,बनमनखी के डाकपाल अजीत कुमार,सिन्हा जी,काझी डाकघर के डाकपाल कौशलेन्द्र झा आदि मौजूद थे.