सुशील सिन्हा हत्याकांड:पिपरा पंचायत में घटित घटना कि जाँच करने पहुची बनमनखी पुलिस,मृतक के परिजन सहित एक दर्जन लोगों से किया पूछ-ताछ.
सुशील सिन्हा हत्याकांड:पिपरा पंचायत में घटित घटना कि जाँच करने पहुची बनमनखी पुलिस,मृतक के परिजन सहित एक दर्जन लोगों से किया पूछ-ताछ.
पिपरा पहुचे विभिन्न राजनितिक पार्टी के लोगों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलाने का किया मांग.
प्रतिनिधि,पिपरा(बनममखी):-प्रखंड के पिपरा पंचायत के जदयू नेता सुशिल कुमार सिन्हा को रविवार की देर संध्या पिट-पिट कर हत्या कर दी गयी थी.घटना के बाद पुरे इलाके में जहाँ शोक का माहौल है वहीँ हर कोइ पुलिस प्रशासन से इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी व्यक्तियों के बिरुद्ध कठोर सजा दिलाने कि वकालत कर रहे हैं.इधर घटना के बाद मृतक के पुत्र रिंकू कुमार सिन्हा के लिखित आवेदन पर बनमनखी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.मंगलवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिभाश कुमार व बनमनखी थाना अध्यक्ष अरविन्द कुमार पिपरा पहुच कर मामले कि गहन जांच पड़ताल किया है.इस दौरान एसडीपीओ श्री कुमार के निर्देश पर जाँच टीम में सामिल पदाधिकारीयों के द्वारा मृतक के परिजन व ग्रामीणों से घटना के संबध में गहन पूछ ताछ किया गया है.बताया जाता है कि इस दौरान करीब एक दर्जन से अधिक लोगों का बयान भी दर्ज किया गया.हालाँकि इस घटना के संबंध में फिलहाल बनमनखी पुलिस कुछ भी बताने से प्रहेज कर रहे है.इस बाबत बनमनखी थाना अध्यक्ष अरविन्द कुमार ने केवल इतना हीं बताया कहा कि पुलिस कई बिंदु पर जाँच में कर रही है. किसी भी सूरत में दोषी व्यक्ति बख्से नही जायेंगे.इसका अवाला पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दुसरे पक्ष के बेबी देवी पति अंजय सिन्हा का लिखित आवेदन पुलिस को प्राप्त हुआ है.इस मामले में जाँच के बाद हीं कुछ बता पाएंगे.
मंगलवार को पिपरा पहुचे विभिन्न पार्टी के नेताओं ने पीड़ित परिजनों से मिलकर दिया सांत्वना,प्रशासन से किया निष्पक्ष जांच कि मांग
पिपर,बनमनखी:-पिपरा में घटित घटना से सभी राजनितिक पार्टी के लोगों ने कड़ी सब्दों में निंदा किया है.मंगलवार को जदयू,राजद एवं कांग्रेस के कई नेता व कार्यकर्ता पिपरा पहुँच कर पीड़ित परिजनों से मिलकर गहरी सवेदना व्यक्त किया साथ हीं सभी ने एक स्वर मे मामले कि निष्पक्ष जांच कि मांग किया है.
मृतक मेरे मेरा अपना परिवार है न्याय मिलने तक लडूंगी लड़ाई:इंदु सिन्हा.
पिपरा पंचायत में घटित हत्या कांड कि सूचना पर मंगलवार को कांग्रेस कि जिला अध्यक्ष इन्दु सिन्हा घटनास्थल पर पहुँचकर कर जायजा लिया.इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर दुःख जताया.मौके पर उन्होंने कहा कि बनमनखी में एक जनप्रतिनिधि की बेरहमी से हत्या कर दी गयी.इस घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि लोगों में पुलिस-प्रशासन भय समाप्त हो गया है.श्रीमति इन्दु सिन्हा ने इस पूरे घटना की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है.उन्होंने कहा कि मृतक मेरे परिवार के अभिन्न सदस्य हैं इनको हम न्याय दिलाकर ही रहेंगे. जब तक इन्हें न्याय नही मिल जाता तब तक हम और हमारी कांग्रेस पार्टी इनके परिवार के साथ हैं.मौके पर कांग्रेस के बनमनखी प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, प्रखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष सह जिला प्रवक्ता अजमेर करीम,कांग्रेस नेता शेख़ सद्दाम, कांग्रेस के वरिष्ट नेता अर्जुन पासवान, राजेश पासवान, सत्तार,मुन्ना आदि शामिल थे.
जदयू के दर्जनों नेता व कार्यकर्ताओं ने दाह संस्कार में हुए सामिल:
मंगलवार को मृतक सुशील सिन्हा के अंतिम दर्शन करने पिपरा पहुचे युवा जदयू के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार मेहता ने देजनों वरिष्ट नेता कार्यकर्ता के साथ उनके दाह संस्कार में सामिल हुए.मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और सभी ने मामले कि निष्पक्ष जाँच कर दोषियों को स्पीडी ट्रायल कर सजा दिलाने का मांग किया.उन्होंने कहा कि हम सब जदयू परिवार पीड़ित परिजनों के हर सुख-दुःख में खड़ा रहेंगे. इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता हरिप्रसाद मंडल, जदयू दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश पासवान, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार मेहता, अति -पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया श्यामल मंडल, प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह,जदयू महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रीता चोधरी, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता,रसाढ के पैक्स अध्यक्ष गोपाल मंडल, युवा जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष सुशील कुमार मंडल,सूरज मिश्र ,सविता देवी, अर्चना देवी,युवा जदयू प्रखंड महासचिव ललन कुमार मंडल, विनोद करोरियार, कंचन देवी, अनुज कुमार सिंह, सदन गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित थे.
निर्दोष फसे नहीं दोषी को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाय:सोना.
मंगलवार को पिपरा गांव पहुचे युवा राजद के प्रदेश महासचिव सह राजद के पूर्व प्रत्याशी संजीव कुमार सोना कहा कि जदयू के पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार सिन्हा कि पीट-पीटकर कर हत्या कर दिया गया.यह सरकार एवं प्रशासन कि सबसे बड़ी नाकामी को दर्शाता है.हालात का जायजा लेते हुए उन्होंने घटित इस घटना की कड़े शब्दों निंदा किया.उन्होंने कहा कि इस घटना में सामिल चाहे जो कोइ भी सामिल है उसे किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जायेगा.उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस मामले कि निष्पक्ष जाँच किया जाय ताकि कोइ निर्दोष फंसे नही और दोषी किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाय.उन्होंने कहा कि पुरे बिहार में क्राईम चरम सीमा पर है. इस तरह कि घटना अब तो आम हो गया है.ऐसा कोइ दिन नहीं जिस दिन कहीं लुट,हत्या,दुष्कर्म का मामला सामने नहीं आता हो. सोना ने कहा कि सुशील सिन्हा के परिवार को न्याय दिलाने के लिए जो भी करना होगा राजद परिवार करेगी, प्रशासन अविलंब पूरी घटना की जांच कर दोषियों को सजा दे.